उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले में स्थित होलिका ग्राउंड में लगी भक्त प्रह्लाद की मूर्ति टूटने पर विवाद हो गया. हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता सोमवार रात ग्राउंड में एकत्र हुए और इन लोगों ने पुलिस प्रशासन के लिए जमकर नारेबाजी की. भीड़ जुटने की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ नितिन लोहनी, कोतवाल राजेश कुमार यादव, एसओ वनभूलपुरा नीरज भाकुनी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया.
इसी बीच कुछ संगठनों और स्थानीय लोगों ने मिलकर होलिका ग्राउंड से वनभूलपुरा की ओर जाने वाले मार्ग पर जुलूस भी निकाला और जमकर नारेबाजी की.दरअसल, होलिका ग्राउंड के आसपास मुस्लिम समुदाय के लोग फलों का ठेले लगाते हैं, हिंदू संगठनों का आरोप है कि ये मूर्ति जानबूझ कर तोड़ी गई है, जिससे माहौल खराब कर सके.
प्रदर्शनकारियों होलिका ग्राउंड के चारों तरफ लगने वाले ठेलों को नियमित तौर पर हटाने की मांग प्रशासन और पुलिस के सामने रखी. कोतवाली पुलिस ने खुद अपनी ओर से इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने भक्त प्रह्लाद की मूर्ति तोड़ने वाले अभियुक्त को हिरासत में लिया है. अभियुक्त का नाम सोनू कुमार यादव है. अभियुक्त को हिरासत में लेने के बाद हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने प्रदर्शन खत्म कर दिया है. फिलहाल पुलिस अभी अभियुक्त से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद में हिन्दुओं की महापंचायत, कट्टरपंथियों के सामाजिक-आर्थिक बहिष्कार करने की अपील
ये भी पढ़ें- J&K Assembly Election: कल दूसरे चरण के लिए 26 सीटों पर वोटिंग, इन दिग्गजों के भाग्य का होगा फैसला
कमेंट