पंजाब के पटियाला जिले में स्थित राजीव गांधी लॉ यूनिवर्सिटी को अगले आदेश तक बंद कर दिया है. इस यूनिवर्सिटी के वाइंस चांसलर पर उसी कॉलेज की छात्राओं ने निजी चीजों को लेकर आपत्तिजनक कमेंट करने का आरोप लगाया है. विवाद बढ़ने के बाद यूनिवर्सिटी को बंद कर दिया गया है. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बताया कि छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है और सभी छात्रों को तत्काल अपने घर लौटने के निर्देश दिए गए हैं.
क्या है मामला?
दरअसल, वाइस चांसलर जय शंकर सिंह ने गर्ल्स होस्टल का औचक निरीक्षण किया था. छात्राओं ने आरोप लगाया कि आधी रात को बिना किसी पूर्व सूचना के वाइस चांसलर न केवल हमारे हॉस्टल में बल्कि हमारे कमरों में घुस आए. उन्होंने हमारे शॉर्ट्स और पहनावे को पर भी कमेंट किया. छात्राओं ने इसे निजता के अधिकार का हनन बताया है. वहीं इन छात्रों ने वाइस चांसलर के इस्तीफे की मांग को लेकर कॉलेज कैंपस में विरोध- प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
वीसी ने आरोपों को किया खारिज
दूसरी ओर वाइस चांसलर जय शंकर ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपी को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने बताया कि उन्हें हॉस्टल में क्षमता से अधिक लड़कियों के रहने की शिकायतें मिल रही थीं, जिसकी जांच के लिए उन्होंने निरीक्षण किया था. वीसी ने कहा कि वो केवल छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वहां गए थे, लेकिन जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वे पूरी तरह से गलत हैं. वीसी ने कहा, मेरी उम्र 60 से अधिक है. ये सभी छात्राएं मेरी पोतियों की तरह हैं. मैं उनके साथ कभी दुर्व्यवहार नहीं करूंगा. और मैंने उनके कपड़ों के ऊपर कोई कमेंट नहीं किया है.
सोमवार को छात्राओं ने वीसी आवास के बाहर भी धरना दिया, जिसमें जमकर नारेबाजी की गई. इस दौरान यूनिवर्सिटी प्रशासन और छात्राओं के बीच बातचीत की कई कोशिशें हुईं, लेकिन अब तक कोई नतीजा नहीं निकला है. छात्राओं का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे आंदोलन जारी रखेंगी.
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड के हल्द्वानी में भक्त प्रहलाद की मूर्ति टूटने पर विवाद, हिन्दू संगठनों में आक्रोश
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद में हिन्दुओं की महापंचायत, कट्टरपंथियों के सामाजिक-आर्थिक बहिष्कार करने की अपील
कमेंट