फिल्म ‘लापता लेडीज’ के बाद एक और भारतीय फिल्म की ऑस्कर्स में एंट्री हो गई है. अब वीर सावरकर की लाइफ पर बनी मूवी ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ को ऑस्कर के लिए नोमिनेट किया है. बता दें फेडरेशन ऑफ इंडिया ने ऑस्कर अवॉर्ड्स 2025 के लिए रणदीप हुड्डा की मूवी सावरकर को सबमिट किया है. बताया जा रहा है कि फेडरेशन ऑफ इंडिया के पास 29 फिल्मों की लिस्ट थी, जिसमें ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ फिल्म का भी नाम शामिल था.
बता दें विनायक दामोदार सावरकर की ये बायोपिक 22 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. मेकर्स ने इसका ऐलान इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के ज़रिए किया है. संदीप सिंह ने मेकर्स के साथ एक कोलैब्रेशन पोस्ट में लिखा, “सम्मानित एवं विनम्र! हमारी फिल्म स्वतंत्र्य वीर सावरकर आधिकारिक तौर पर ऑस्कर्स में भेजी गई है. इस तारीफ के लिए फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया का बहुत बहुत शुक्रिया. ये सफर बेहद शानदार रहा है, जिन लोगों ने हमारा समर्थन किया, हम उनके शुक्रगुज़ार हैं.”
फिल्म में विनायक दामोदर सावरकर का रोल निभाने वाले एक्टर रणदीप हुड्डा ने भी इस खबर पर आभार व्यक्त किया है. उन्होंने अपने बयान में कहा, ‘ऐसी फिल्म का प्रतिनिधित्व करना हमारे लिए सम्मान की बात थी जो भारतीय इतिहास को गहराई से दिखाती है. स्वातंत्र्य वीर सावरकर एक ऐसी फिल्म है जो भूली हुई कहानियों को आपके सामने रखती है. और ये सम्मान हमारी कहानी को और आगे बढ़ाता है.’
ये भी पढ़ें- इजराइल ने लेबनान की राजधानी बेरूत पर किए हवाई हमले, हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर समेत छह की मौत
ये भी पढ़ें- यूपी के कौशांबी में 96 बीघा जमीन वक्फ बोर्ड से मुक्त, सरकार को वापस मिलेगी भूमि
कमेंट