नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेता, सबसे बड़े स्टार प्रचारक और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए हरियाणा पहुंच रहे हैं. वो दोपहर 12 बजे हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना में जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के सोनीपत कार्यक्रम की सूचना भाजपा ने एक्स हैंडल पर साझा की है.
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi 25 सितंबर को सोनीपत, हरियाणा में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
लाइव देखें:
📺https://t.co/ZFyEVlesOi
📺https://t.co/vpP0MIos7C
📺https://t.co/lcXkSnOnsV
📺https://t.co/4XQ2GzrhRl pic.twitter.com/soa99TwgsK— BJP (@BJP4India) September 24, 2024
भाजपा के विचारपुंज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर गोहाना में आयोजित चुनाव जनसभा में रोहतक, सोनीपत और पानीपत जिले के 22 भाजपा उम्मीदवार अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री मोदी 26 सितंबर को 20,629 बूथों के प्रत्येक कार्यकर्ताओं से दोपहर 12:30 बजे नमो ऐप के माध्यम से सीधा संवाद करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में हरियाणा भाजपा के 4000 से अधिक शक्ति केंद्रों के माध्यम से लाखों कार्यकर्ताओं से ऑडियो ब्रिज के माध्यम से संवाद करेंगे. इसके अलावा हरियाणा के चार ऐसे शक्ति केंद्र होंगे, जिससे प्रधानमंत्री का द्विपक्षीय वार्तालाप होगा. इस कार्यक्रम में जनता के सुझावों पर भी प्रधानमंत्री अपनी राय व्यक्त करेंगे और कार्यकर्ताओं के सवालों का जवाब भी देंगे.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- शंख एयरलाइन उड़ान भरने को तैयार, नागरिक उड्डयन मंत्रालय से मिली मंजूरी
ये भी पढ़ें- क्वाड की सफलता, UNSC में दावेदारी को बल…. जानें- पीएम के अमेरिका दौरे के 10 बड़ी सफलताएं
कमेंट