Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन बिल की चर्चा देश भर में है. इस बिल पर सुझाव भी मांगे गए हैं, जिनकी समय सीमा आज तक की थी. इसी बीच संयुक्त संसदीय समिति के सदस्य और बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कमेटी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल को पत्र लिखकर एक बड़ा दावा किया है. जगदंबिका पाल को लिखे अपने पत्र में बीजेपी सांसद ने गंभीर आरोप लगाए हैं.
बीजेपी सांसद ने कहा कि जेपीसी को जो एक करोड़ 25 लाख पत्र प्राप्त हुए हैं उनकी भाषा को देखा जाए तो उसमें कहा गया है कि इस वक्फ संशोधन बिल को तुरंत रद्द कर देना चाहिए. संभावना इस बात की भी है कि इसे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के जरिए के जरिये भेजा जाए. निशिकांत दुबे ने कहा कि इसे अंतराष्ट्रिय स्तर से नियंत्रित किया जा रहा है. इसके साथ ही देश के अंदर माहौल खराब करने की साजिश चल रही है, जो हमारी संप्रभुता के लिए खतरा बन सकता है.
संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल को निशिकांत दुबे ने जो पत्र लिखा है उसमें उन्होंने इसके पीछे इंटरनेशलन इस्लामिक संगठन हैं, जो देश की बर्बादी चाहते हैं. बीजेपी सांसद ने आरोप लगाया कि हमारे देश के युवाओं के फैलाने की कोशिश हो रही है, ताकि वो वक्फ संशोधन बिल पर सरकार के खिलाफ किया जा सके. उन्होंने पत्र में दावा किया है कि जाकिर नाइक जेपीसी को सबमिशन से भरने में उसके नेटवर्क की किसी भी संलिप्तता की पूरी तरह से जांच की जानी चाहिए.
निशिकांत दुबे ने कहा कि ये हमारे लिए बहुत चिंता का विषय है कि आईएसआई, चीन और जमात-ए-इस्लामी बांग्लादेश और तालिबान जैसे कट्टरपंथी संगठनों, विदेशी अभिनेता वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ संलिप्तता है.
ये भी पढ़े: गुजरात के साबरकांठा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, 7 लोगों की मौत
कमेंट