BJP Gogo Didi Yojana: झारखंड में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने के बाद गोगो दीदी योजना शुरू करेगी. इस योजना के जरिये बच्ची के पैदा होने के साथ ही मां और बेटी दोनों का सम्मान राशि दी जाएगी. हालांकि अभी ये एलान नहीं किया गया कि सम्मान राशि कितनी होगी. बीजेपी की ओर से जारी होने वाले संकल्प पत्र में राशि की जानकारी होगी.
कहा जा रहा है कि बीजेपी अपनी गोगो दीदी योजना के जरिये सीएम हेमंत सोरेन की मंईयां सम्मान योजना टक्कर देने की कोशिश में है. इसकी जानकरी असम के सीएम और झारखंड बीजेपी के सह चुनाव प्रभारी हिमंत बिस्व सरमा की ओर से मंगलवार को दी गई. असम सीएम ने कहा कि इस योजना के लिए इसी महीने बीजेपी कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे और लोगों से फॉर्म भरवाएंगे. इसके बाद उसे संबंधित ऑफिस में जमा करेंगे.
असम सीएम ने कहा कि इसी महीने बीजेपी का संकल्प पत्र जारी होगा. उसमें सभी योजनाओं के बारे स्पष्टता से बताया जाएगा. साथ ही राज्य के महिलाएं आर्थिक रूप से समृद्धि हो सकें, इसके लिए फूलो झानो योजना भी चलाई जाएगी. पीएम मोदी इन दोनों योजनाओं समेत कुल सात योजनाओं की जल्द ही एलान करेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र की ओर से इन योजनाओं के लिए अपना अंशदान राज्य सरकार को दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: वक्फ बिल पर देश को गुमराह करने की रची जा रही साजिश, BJP सांसद निशिकांत दुबे का बड़ा दावा
कमेंट