Chief Justice of Madhya Pradesh: दिल्ली उच्च न्यायालय के वरिष्ठ जज न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के 28वें मुख्य न्यायाधीश बन गए हैं. बुधवार को भोपाल स्थित राजभवन के सांदीपनि सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मुख्य सचिव वीरा राणा सहित कई नेता और अधिकारी इस मौके पर मौजूद रहे.
राज्यपाल पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नवनियुक्त मुख्य न्यायाधिपति को शपथ ग्रहण के बाद पुष्प-गुच्छ भेंट कर बधाई और शुभकामनाएं दीं. शपथ ग्रहण समारोह का संचालन मुख्य सचिव वीरा राणा ने किया. उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधिपति नियुक्त किए जाने की अधिसूचना का वाचन किया.
शपथ ग्रहण समारोह में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, खजुराहो सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन संजय दुबे, राज्यपाल के प्रमुख सचिव मुकेश चंद गुप्ता, रजिस्ट्रार जनरल जबलपुर हाई कोर्ट मनोज श्रीवास्तव, मध्यप्रदेश एवं दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, जिला न्यायालय भोपाल के न्यायाधीश, बार एसोसियेशन के सदस्य, विभिन्न आयोगों के पदाधिकारी, जन प्रतिनिधि, विधि-विधायी कार्य एवं अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत इससे पहले दिल्ली उच्च न्यायालय में वरिष्ठ न्यायाधीश के पद पर पदस्थ थे. मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रवि कुमार मलिमठ के इसी साल 24 मई को सेवानिवृत्त होने के बाद से यह पद खाली पड़ा हुआ था. इसीलिए देश के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने गत 17 सितंबर को उनके नाम की मध्य प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश पद के लिए अनुशंसा की थी. इसके बाद कानून मंत्रालय द्वारा न्यायमूर्ति कैत को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का 28वां मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने संबंधी अधिसूचना जारी की गई और बुधवार को उन्होंने इस पद की शपथ ग्रहण की. उनका कार्यकाल 6 महीने का होगा.
मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के 28वें मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सुरेश कुमार कैत हरियाणा के कैथल जिले के रहने वाले हैं. उनका जन्म 24 मई 1963 को कैथल के काकौत गांव में हुआ था. कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई की. स्नातक के दौरान वे एनएसएस में यूनिट लीडर के रूप में चुने गए थे. वे छात्र संघ के संयुक्त सचिव भी रहे. उन्होंने 1989 में वकील के तौर पर पंजीकृत कराया था. उन्हें वर्ष 2004 में केंद्र सरकार के स्थायी वकील के रूप में नियुक्त किया गया. वे यूपीएससी और रेलवे के पैनल वकील रह चुके हैं. साल 2008 में दिल्ली हाई कोर्ट में अतिरिक्त जज के तौर पर नियुक्ति के बाद 2013 में प्रमोशन पाकर नियमित जज बने.
ये भी पढ़ें; एस. जयशंकर ने अमेरिका में शी जिनपिंग को किया बेनकाब, बोले- ‘एलएसी पर चीन ने तोड़ा समझौता…’
कमेंट