Share Market News: स्टील निर्माताओं और वाहन निर्माताओं के बढ़ते दबाव के कारण सेंसेक्स पहली बार 85,000 अंक पर पहुंच गया है और इसकी तेजी तीसरे दिन भी जारी रही. निफ्टी भी 26,000 पर पहुंच गया. दिन के दौरान जहां सेंसेक्स 85,052 अंक के अपने सर्वकालिक शिखर पर पहुंच गया, वहीं निफ्टी 26,004.15 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया.
30-शेयर सेंसेक्स पैक में सबसे अधिक लाभ पाने वालों में टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, पावरग्रिड और एचडीएफसी बैंक थे, जबकि हारने वालों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस और बजाज फाइनेंस शामिल थे. सेंसेक्स ने केवल चार दिन पहले 84,000 का आंकड़ा पार किया था और 12 सितंबर को 83,000 का आंकड़ा पार किया था. 1 अगस्त को यह 82,000 और 18 जुलाई को 81,000 अंक को पार कर गया.
80,000 से 85,000 अंक तक का रिकॉर्ड 12 सप्ताह से भी कम समय में आया. मंगलवार को शुरुआती कारोबार में बाजार में गिरावट आई थी, लेकिन एशियाई बाजारों में तेजी के बीच उसने अपनी खोई हुई जमीन फिर से हासिल कर ली.
ये भी पढ़ें:Haryana Election 2024: ‘इनके डीएनए में ही आरक्षण का विरोध’, पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना
कमेंट