Hindus In Bangladesh: बंग्लादेश में शेख हसिना सरकार के जाने के बाद से ही हिंदुओं पर लगातार अत्याचार की खबरें सामने आ रही हैं. इसी बीच एक और खबर आई है जो बंग्लादेश में दुर्गा पूजा से जुड़ी है. जानकारी के अनुसार दुर्गा पूजा से पहले कुछ इस्लामिक ग्रुप वहां पर कुछ मंदिरों को धमकी दे रहे हैं. दरअसल, मंदिर समितियों से पांच लाख बांग्लादेशी टका देने की मांग की जा रही है.
इस्लामिक ग्रुप मंदिर समीतियों को धमकी दे रहे हैं कि अगर वो यहां दूर्गा पूजा मनाना चाहते हैं, तो उनको पांच लाख बांग्लादेशी टका देने होंगे. पांच लाख बांग्लादेशी टका देने के बाद ही वो दूर्गा पूजा का आयोजन कर सकेंगे. अगर उन्हें पांच लाख बांग्लादेशी टका नहीं दिए जाते तो वो मंदिर समीतियों को दूर्गा पूजा का आयोजन नहीं करने देंगे. वहीं, 22 सितंबर को क्ष्मीगंज जिले के रायपुर इलाके में मदरसे के कुछ लोगों ने माता दुर्गा प्रतिमाओं को तोड़ा था.
बरगुना जिले में भी प्रतिमाएं तोड़ी गई थीं. इस मामले में हिंदू समुदाय के कुछ लोगों ने चटगांव और खुलना में जिले के अधिकारियों को शिकायत भी थी. महेंद्र नाथ जोकि हिंदू बौद्ध ईसाई एकता परिषद के महासचिव हैं, उन्होंने कहा कि खुलना शहर के डाकोप कस्बे में 25 से अधिक मंदिरों को धमकी दी गई है कि अगर उन्हें दूर्गा पूजा का आयोजन करना है तो 5 लाख रुपये दें.
बता दें कि कुछ दिन पहले ही बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने कहा था कि दूर्गा पूजा के दौरान जब अजान के वक्त से पहले और जब नमाज पढ़ी जा रही तो तब किसी प्रकार काई संगीत न बजाया जाए.
ये भी पढ़ें: RG Kar rape-murder case: थाने में बदले गए सबूत, बनाए गए झूठे रिकॉर्ड, सीबीआई ने किया बड़ा खुलासा
कमेंट