Emergency Release: कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का फैंस लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं. पहले ये फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में आने वाली थी, लेकिन इसे सेंसर बोर्ड की तरफ से सर्टिफिकेट नहीं दिया गया. इसके कारण फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया. अब फिल्म रिलीज को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हुई और सेंसर बोर्ड ने भी जवाब दिया है.
सीबीएफसी ने गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया कि बीजेपी सांसद कंगना रनौत की इस फिल्म को सीनेमा के पर्दे पर तभी उतारा जा सकता है, जब फिल्म में रिवाइज कमेटी के सुझावों के अनुसार कुछ कट किए जाएं. बता दें की इस फिल्म की रिलीज से पहले ही ये मांग की जाने लगी थी कि इसे बैन कर दिया जाए. पंजाब, तेलंगाना, नई दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लोगों ने इतिहास से छेड़छाड़ के दावे के आधार पर फिल्म पर बैन लगाने की मांग की थी.
इस फिल्म में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदीरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी. इस फिल्म का निर्देशन का भी उन्होंने ही किया है. इस फिल्म में उनके साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन समेत कई कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखेंगे. गौरतलब है कि यह फिल्म 1975 में देश में लगे आपातकाल पर आधारित है.
ये भी पढ़ें: ‘उन्होंने किसानों के साथ हमेशा छल किया’, CM नायब सिंह सैनी का भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना
कमेंट