ईडी ने एक ऑनलाइन गेमिंग ऐप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. ED ने यह कार्रवाई चीनी FIEWIN गेमिंग ऐप के खिलाफ की है. इसके अलावा, प्रवर्तन निदेशालय ने ऑनलाइन गेमिंग ऐप FIEWIN में चीनी नागरिकों के क्रिप्टो खातों को भी फ्रीज कर दिया है. आरोप है कि यह गेमिंग ऐप भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल है.
ईडी ने पहली बार ऑनलाइन गेमिंग ऐप FIEWIN के चीनी नागरिकों के क्रिप्टो अकाउंट फ्रीज कर दिए हैं. ईडी ने तीन चीनी नागरिकों के 3 क्रिप्टो खाते जब्त कर लिए हैं. ईडी ने करीब 25 करोड़ रुपये के क्रिप्टो खाते फ्रीज किए हैं. ईडी ने अपनी जांच में बताया है कि इस गेमिंग ऐप के जरिए भारत से 400 करोड़ रुपये चीन पहुंचे हैं.
जांच में पता चला है कि इस गेमिंग ऐप के जरिए चीनी नागरिकों ने भारत में बड़ी सेंध लगाई है और करीब 400 करोड़ रुपये कमाए हैं. चीन ने गेमिंग ऐप के जरिए भारत की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने की बड़ी साजिश रची थी. गौरतलब है कि ईडी ने हाल ही में इस गेमिंग ऐप के खिलाफ देश में कई जगहों पर छापेमारी की थी. इस दौरान ईडी ने कई भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार भी किया था. गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि इस गेमिंग ऐप के जरिए भारत के 400 करोड़ रुपये चीन भेजे गए हैं.
ये भी पढ़ें: ‘लाउडस्पीकरों का करंट भी कमजोर हो…’ कांग्रेस की आंतरिक कलह पर पीएम मोदी का तंज
कमेंट