नई दिल्ली: आज से दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय सत्र शुरू हो गया है. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने पहली बार बतौर विधायक के तौर पर अपना संबोधन दिया. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर अपने चिर-परिचित अंदाज में भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनके नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर निशाना साधा. केजरीवाल ने कहा कि उन्हें और पार्टी नेता मनीष सिसोदिया को जेल से बाहर देख कर आज भाजपा वाले बहुत दुखी होंगे.
"Opposition must be sad.." Kejriwal hits out at BJP in Delhi Assembly
Read @ANI Story | https://t.co/bJFi5yYO5h#ArvindKejriwal #AAP #DelhiAssembly pic.twitter.com/xxZklx8e9D
— ANI Digital (@ani_digital) September 26, 2024
बता दें सीएम अतिशी के नेतृत्व में नई सरकार के गठन के बाद विधानसभा का दो दिवसीय सत्र आज आहूत किया गया. इसमें दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह भगवान और दिल्ली की जनता के आशीर्वाद से बाहर आए हैं.
बीजेपी पर लगाया परेशान करने का आरोप
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा दिल्ली की जनता को परेशान करके वोट लेना चाहती है. उन्होंने कहा कि वे 3-4 दिन पहले भाजपा के एक बड़े नेता से मिले और उनसे पूछा कि उन्हें गिरफ्तार करके भाजपा को क्या फायदा हुआ? भाजपा नेता ने उन्हें बताया कि उनके पीछे से हमने दिल्ली और दिल्ली सरकार ठप्प कर दी. यह बताते हुए भाजपा के नेता बड़े खुश हो रहे थे. दिल्लीवाले पिछले 27 साल से भाजपा को वोट नहीं दे रहे हैं और अब ये दिल्ली की जनता को परेशान करके वोट लेना चाहते हैं. केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, “तुम्हारी पार्टी के दो लोगों को जेल में डाल दें तो कहीं पार्टी न टूट जाए, लेकिन हमारी पार्टी के नेताओं को जेल में डालने पर भी पार्टी नहीं टूटी.”
बस मार्शल की बहाली का लेकर प्रस्ताव पारित
दिल्ली विधानसभा में आज बस मार्शल की बहाली का लेकर प्रस्ताव पारित हुआ. इस दौरान दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 3 अक्टूबर को सुबह 11 बजे दिल्ली सरकार के सभी मंत्री, आप और भाजपा विधायक उपराज्यपाल के यहां जाएंगे और बस मार्शलों की नियुक्ति के कागज पर हस्ताक्षर करवा कर ही वापस आएंगे. प्रस्ताव पर बहस के दौरान आप नेता जनैरल सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा हमेशा से मार्शलों के खिलाफ रही है.
केजरीवाल ने सुबह तिमारपुर में सड़क का किया निरीक्षण
इससे पहले केजरीवाल ने आज सुबह तिमारपुर में विश्वविद्यालय सड़क का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री अतिशी, पार्टी नेता मनीष सिसोदिया और अन्य लोग इस दौरान उनके साथ थे. यहां उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने दिल्ली में विकास कार्यों को रोकने के लिए उन्हें और उनके नेताओं को जेल में डाला था. उन्होंने कहा, “अब मैं बाहर आ गया हूँ, जनता के सभी रुके हुए काम तेज़ी से पूरे कराए जाएंगे.”
केजरीवाल से इस्तीफे से आतिशी के CM बनने तक
बता दें अरविंद केजरीवाल कथित शराब घोटाले मामले में 13 सितंबर को जेल से बाहर आए थे. 15 सितंबर को उन्होंने पार्टी ऑफिस से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के सामने इस्तीफा का ऐलान कर दिया था और 17 सितंबर को उपराज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया था. उसी दिन आतिशी को विधायक दल का नेता चुना गया और उन्होंने उपराज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया. 21 सिंतबर को आतिशी ने बतौर मुख्यमंत्री शपथ ली. उनके साथ 5 कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली. 23 अगस्त से आतिशी ने मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाल लिया. आतिशी, मुख्यमंत्री की कुर्सी खाली रखकर बगल में छोटी कुर्सी पर बैठी नजर आई. उन्होंने कहा था कि वो भरत की तरह खडाऊ रखकर शासन चलाएंगी और जनता की अदालत में केजरीवाल के जीतने तक ये कुर्सी उनकी प्रतीक्षा करेगी.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- J&K Election: ‘हम यहां बहुमत से जीते तो POK भारत का होगा…’, जम्मू-कश्मीर में गरजे सीएम योगी
कमेंट