नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विवादित यूट्यूबर एल्विश यादव और संगीतकार फाजिलपुरिया की संपत्तियों को जब्त किया है. ये संपत्तियां उत्तर प्रदेश और हरियाणा में स्थित हैं. हालांकि, जब्त की गई इन संपत्तियों का विस्तृत विवरण अभी नहीं मिला है.
सूत्रों ने गुरुवार को दी जानकारी में बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने विवादित यूट्यूबर एल्विश यादव और संगीतकार फाजिलपुरिया की उत्तर प्रदेश और हरियाणा स्थित संपत्तियों को जब्त किया है. ईडी ने यादव और फाजिलपुरिया से पहले पूछताछ की था और उनकी टिप्पणियां पहले ही दर्ज की जा चुकी हैं.
जानकारी के मुताबिक जांच एजेंसी ईडी ने वित्तीय अपराधों से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश और हरियाणा में स्थित दोनों व्यक्तियों की संपत्तियों को जब्त किया है. इन संपत्तियों को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) 2002 के प्रावधानों के तहत जब्त किया गया है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है.
उल्लेखनीय है कि एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने कुछ दिन पहले सांप के जहर का अवैध कारोबार करने के आरोप में हिरासत में लिया था.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- ‘JMM का मतलब जमकर मलाई मारो’ राजनाथ सिंह का हेमंत सोरेन पर निशाना
कमेंट