केंद्र सरकार ने 24 संसदीय समितियों का गठन कर दिया है. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को रक्षा मामलों की समिति के सदस्य बनाया गया है. सपा नेता रामगोपाल यादव स्वास्थ्य मामलों की संसदीय समिति के अध्यक्ष बनाए गए हैं. वहीं, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे संचार और आईटी समिति के अध्यक्ष बनाए गये हैं. कंगना रनौत इसी समिति की सदस्य बनाई गईं हैं
शशि थरूर को विदेश मामलों की समिति की कमान
वहीं कांग्रेस सांसद शशि थरूर विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष बनाए गए हैं, जबकि बीजेपी सांसद राधा मोहन सिंह रक्षा मामलों की समिति के अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. बीजेपी नेता राधा मोहन दास अग्रवाल गृह मामलों की संसदीय समिति के अध्यक्ष बनाए गए हैं.
वित्त मामलों की संसदीय समिति की कमान बीजेपी सांसद भर्तृहरि महताब को दी गई है, जबकि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को महिला, शिक्षा, युवा और खेल मामलों की संसदीय समिति की कमान सौंपी गयी है. वहीं, संजय झा ट्रांसपोर्ट, पर्यटन एवं संस्कृति समिति के अध्यक्ष बनाए गये हैं. चरणजीत चन्नी को कृषि समिति और डोला सेन को कॉमर्स समिति के अध्यक्ष बनाए गए हैं.
भुवनेश्वर कलिता को विज्ञान प्रोद्योगिकी, वन एवं पर्यावरण समिति की अध्यक्ष बनाए गए हैं. अखिलेश यादव इसी समिति के सदस्य हैं. बीजेपी नेता सी एम रमेश रेल मामलों की समिति के अध्यक्ष बनाए गए हैं. अनुराग ठाकुर को कोयला, खान एवं स्टील समिति के अध्यक्ष बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें- Haryana: राहुल गांधी ने साधा निशाना, बोले- दलित-पिछड़ों के अधिकारों को खत्म करना चाहती बीजेपी
कमेंट