Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में चुनाव होने में अब बस एक सप्ताह का समय बचा है. ऐसे में राजनीतिक धुरंधर जमकर प्रचार कर रहे हैं. सत्ताधारी बीजेपी यहां हैट्रिक लगाने के लिए बेताब नजर आ रही है. हरियाणा फतह करने के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारक धुआंधार रैलियांं कर रहे हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह आज हरियाणा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वह तीन विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करेंगे. भाजपा ने एक्स हैंडल में अमित शाह के आज के कार्यक्रम को साझा किया है.
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah की 27 सितंबर, 2024 को हरियाणा में जनसभाएं।
लाइव देखें :
📺https://t.co/OaPd6HRrq3
📺https://t.co/vpP0MIos7C
📺https://t.co/lcXkSnOnsV
📺https://t.co/4XQ2GzrhRl pic.twitter.com/nh4M42qqIW— BJP (@BJP4India) September 26, 2024
भाजपा के अनुसार, स्टार प्रचारक शाह आज चुनाव प्रचार का श्रीगणेश रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से करेंगे. वो दोपहर 12 बजे रेवाड़ी के सेक्टर-तीन में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद भाजपा नेता शाह मुलाना विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए पहुंचेंगे. वह दोपहर ढाई बजे बराड़ा अनाज मंडी में जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां से शाह लाडवा पहुंचेंगे. यहां वो शाम होने से पहले पौने चार बजे मतदाताओं से रूबरू होंगे. यहां उनकी रैली कुरुक्षेत्र ग्राउंड में होगी.
बता दें हरियाणा की सभी 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को वोट डाल जाएंगे और नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित होंगे.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- जापान में प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव आज, 9 उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला
ये भी पढ़ें- दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के वोटिंग जारी, नतीजों के लिए हाईकोर्ट ने लगाई ये शर्तें
कमेंट