Haryana Election 2024: हरियाणा चुनाव प्रचार तेज हो गया है. इसी बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रेवाड़ी में एक रैली को संबोधित किया, जिसमें गृहमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस केवल अफवाहें फैलाते हैं. इसके अलावा न राहुल गांधी को और न कांग्रेस को कुछ आता है. अमित शाह ने कहा, ‘कांग्रेस और राहुल गांधी अग्निवीर योजना को लेकर झूठ बोल रहे हैं. मैं गुजरात से आता हूं. वहां के लोग हरियाणा का बहुत सम्मान करते हैं क्योंकि सेना का हर दसवां जवान हरियाणा की धरती से आता है.’
अमित शाह ने कहा कि कोई भी अग्निवीर ऐसा नहीं होगा, जिसके पास नौकरी और पेंशन न हो. मैं पक्की पेंशन के साथ नौकरी का वादा करके जा रहा हूं. अमित शाह ने कहा कि साल 2014 में हरियाणा से चुनावी प्रचार शुरू करने वाले पीएम मोदी ने उस समय ही वन रैंक वन पेंशन का वादा किया था. पीएम मोदी की सरकार मे इसे साल भर के अंदर लागू किया गया, जबकि इंदीरा से लेकर सोनिया गांधी तक इसे लागू नहीं करवा पाईं.
अमित शाह ने आगे कहा कि कांग्रेस के समय में यहां माफियाओं का राज था, लेकिन अब राज्य से डीलर, दमाद और दलाल तीनों ही साफ हो चुके हैं. कांग्रेस के राज में यहां केवल एक ही राज्य का विकास होता था, लेकिन बीजेपी के समय में पूरे हरियाणा का विकास हुआ है.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की नागरिकता विवाद पर दिल्ली HC ने केंद्र के वकील को दिया ये निर्देश
कमेंट