Share Market News: शेयर बाजार में पूरे हफ्ते तेजी के बाद शुक्रवार को आखिरी दिन ब्रेक लग गया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में गिरावट आई. सेंसेक्स 260 अंको से ज्यादा टूटकर बंद हुआ. वहीं निफ्टी की बात की जाए तो ये 26, 200 से नीचे क्लोज हुआ. हालांकि आज सुबह ये दोनों इंडेक्स रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गए थे. लेकिन शाम को बाजार बंद होते होते दोनों इंडेक्सों में आई तेजी गिरावट में बदल गई.
आज पूरे दिन शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव आए.BSE Sensex अपने पिछले बंद 85,836.12 की तुलना में 85,893.84 की मामूली बढ़त के साथ खुला. लेकिन घंटे भर के कारोबार के बाद ये अपने नए ऑल टाइम हाई 85,978.25 पर पहुंच गया. इस लेवल पर पहुंचने के बाद सेंसेक्स में गिरावट चालू हुई शाम को बाजार बंद होने तक 30 शेयरों वाला ये शेयर 264.27 अंक फिसलकर 85,571.85 के लेवल पर क्लोज हुआ.
सेंसेक्स की ही तरह निफ्टी भी अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंचा. उसके बाद इसमें भी गिरावट देखने को मिली. आज सुबह जब कारोबार शुरू हुआ तो निफ्टी 26, 248.25 पर के लेवल पर था, लेकिन शाम तक एनएसई के इस इंडेक्स में 40.90 अंकों की गिरावट देखने को मिली. गिरावट के साथ निफ्टी 26,175.15 पर बंद हुआ. शेयर बाजार अचानक से आई गिरावट से कई कंपनीज के शेयर गिर गए.
लार्जकैप कंपनियों में शामिल पावरग्रिड का शेयर (PowerGrid Share) 3.03 प्रतिशत फिसलकर 354.20 रुपये पर बंद हुआ. वहीं ICICI Bank के शेयर में 1.83 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली और ICICI Bank का शेयर 1306.50 रुपये पर बंद हुआ. वही भारती एयरटेल 1.74 और एसडीएफसी बैंक का शेयर 1.65 प्रतिशत टूटकर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें:डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के दफ्तर में अज्ञात महिला ने की तोड़फोड़, नेमप्लेट उखाड़ी
कमेंट