पिछले दिनों जनसंख्या के मामले में भारत ने चीन को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया है. अभी भारत की जनसंख्या लगभग 145 करोड़ है. यानि दुनिया का हर छठा व्यक्ति भारतीय है. पूरी दुनिया में भारत चौथा सबसे युवा देश माना जाता है. भारत युवाओं से भरा देश है. जो दुनिया भर में अपनी वर्कफोर्स के लिए जाना जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कई वैश्विक और राष्ट्रीय मंचों से भारतीय के युवाओं की क्षमता और सामर्थ्य का जिक्र कर चुके है. लेकिन SBI की जनसंख्या पर आई ताजा रिसर्च रिपोर्ट ने थोड़ी चिंता बढ़ा दी है.
रिपोर्ट के अनुसार, भारत की युवा आबादी की औसत उम्र जो 24 साल थी, वो बढ़कर अब 29 साल हो गई है. यानि कि युवाओं की संख्या लगातार घट रही है. साल 2024 में देश की आबादी की ग्रोथ रेट 1% पर पहुंच गई, जो 1951 के बाद सबसे धीमी है. तब यानी 1951 में यह 1.25% थी. 1972 में यह उच्चतम स्तर पर थी, जो कि 2.2% थी.
रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में बुजुर्गों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. रिपोर्ट की माने तो साल 2050 तक देश में 60 साल से अधिक बुजुर्गों की संख्या 347 मिलियन हो जाएगी. 2036 तक यानि 12 साल बाद भारत की कुल जनसंख्या के 12.5 प्रतिशत जनसंख्या बुजुर्गों की होगी और 2050 तक ये 19.4 फीसदी तक पहुंच जाएगी. साल 2050 तक देश का हर 5वां शख्स सीनियर सिटिजन होगा. साल 2050 तक भारत का बर्थ रेट 1.3 हो जाएगा. यानी दो लोगों का एक जोड़ा औसतन सिर्फ 1.3 बच्चे प्रोड्यूस करेगा. रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि 40 फीसदी बुजुर्ग आबादी गरीबी रेखा से नीचे निवास करती है और 18.7 प्रतिशत बुजुर्गों के पास आय का कोई स्थायी स्त्रोत नहीं है.
बुजुर्गों को मधुमेह, हृदय रोग और मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का काफी सामना करना पड़ता है. सर्वे रिपोर्ट में बताया गया है कि इन चुनौतियों का सामना करने के लिए सरकार और सामाजिक संगठनों को मिलकर काम करने की जरूरत है.
भारत में युवा किसे माना जाता है?
भारत में 2014 तक 13 से 35 साल के लोगों को युवाओं की कैटेगरी में रखा जाता था लेकिन 2014 में आई नेशनल यूथ पॉलिसी ने इस मानक को बदल दिया. नई पॉलिसी के अनुसार, सरकारी रिकॉर्ड में उन्हें ही युवा माना गया जिनकी उम्र 15 से 30 साल है. फिलहाल अभी देश की 37 करोड़ से अधिक आबादी युवाओं की है.
ये भी पढ़ें- जापान में शिगेरू इशिबा बनेंगे अगले प्रधानमंत्री, पार्टी अध्यक्ष का चुनाव जीता, फुमियो किशिदा की लेंगे जगह
कमेंट