Jammu Kashmir News: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में देवसर के आदिगाम में चल रही मुठभेड़ में तीन सैनिक और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है. सभी घायलों को श्रीनगर के बेस अस्पताल ले जाया गया है. जानकारी के अनुसार जैसे ही सुरक्षबाल के जवान आतंकी ठिकाने के करीब पहुंचे, आतंकियों ने भारी गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.
सुरक्षाबलों के घेरे में दो-तीन आतंकवादियों के फंसे होने का अनुमान है. इसे देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल के जवान बुलाए गए हैं. एक अधिकारी के मुताबिक आतंकियों के लिए की गई घेराबंदी को पूरी तरह मजबूत किया जा रहा है. आज सुबह कुलगाम के आदिगाम इलाके में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की खबर पर सेना के जवानों ने यहां तलाशी अभीयान चलाया. तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों की ओर से सुरक्षाबलों पर फायरिंग की गई.
#WATCH | Kulgam, J&K: Based on specific intelligence input, a Joint Operation was launched by the Indian Army & Jammu and Kashmir today at Arigam, Kulgam. During the search terrorists fired indiscriminately and a firefight ensued. Operation is in progress.
(Visuals deferred by… pic.twitter.com/SSVy8C7mth
— ANI (@ANI) September 28, 2024
इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों की ओर से की जा रही फायरिंग का जवाब दिया. तलाशी अभियान अभी भी जारी है. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके घेराबंदी कर दी है. . ज्वाइंट ऑपरेशन चल रहा है और आतंकियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. हाल ही में अभी किश्तवाड़ के गुरिनाल गांव में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी.
बता दें कि जम्मू कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के 6 सहयोगियों की गिरफ्तारी की. कहा जा रहा है कि जिन को गिरफ्तार किया गया वो युवाओं को प्रेरित कर रहे थे कि वे आतंकवादी संगठनों में शामिल हो.
ये भी पढ़ें: UN में कश्मीर राग अलापने पर भारत ने पाकिस्तान को फिर लगाई लताड़, जानें-क्या कहा
कमेंट