Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर में राजस्व की वसूली के लिए सरकारी टीम गई थी, जिस पर मुस्लिम बस्ती में भीड़ द्वारा हमला कर दिया गया. भीड़ ने राजस्व अमीन और अन्य को मारकर मकान में बंद कर दिया. अफसरों के अनुसार, जिले के शाहपुर क्षेत्र के बासीकलां गांव के महिला प्रधान के पति साबू कुरैशी के द्वारा लिया गया बैंक लोन नहीं चुकाने पर बुढ़ाना तसहील से राजस्व वसूली का आदेश जारी किया गया था.
अफसरों के अनुसार, साबू कुरैशी पर 13.90 लाख का कर्ज बकाया है, जिसकी वसूली के लिए नायब तहसीलदार अमन कुमार राजस्व टीम के साथ शुक्रवार को ग्राम प्रधान के मकान पर पहुंचे थे. इसी दौरान प्रधान पति के भाई बाबू, बाल्ला व अन्य लोगों ने न केवल हंगामा किया, बल्कि नायब तहसीलदार और उनके साथ जो टीम मौजूद थी उसके साथ मारपीट करके उसे मकान में बंद कर दिया. हमलावरों ने राजस्व अमीन और टीम के ड्राइवर को भी पीटा.
इसके बाद गांव वालों ने इस मामले में हस्तक्षेप किया, जिसके बाद नायब तहसीलदार और राजस्व कर्मचारियों को छोड़ा गया. वहीं जैसे ही पूरे मामले की खबर पुलिस को मिली वो भी मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही हमलावर फरार हो गए थे. इसके बाद पुलिस के रहते हुए राजस्व टीम ने प्रधान के मकान से कार और बाइक की कुर्की की. वहीं इस मामले में थाना प्रभारी शाहपुर सुनील कसाना ने कहा कि हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश की जा रही है.
येे भी पढ़ें:हसन नसरल्लाह की मौत से खौफ में ईरान! सुप्रीम लीडर खामेनेई को सुरक्षित जगह पर ले जाया गया
कमेंट