सतना: मध्य प्रदेश के मैहर जिले में शनिवार आधी रात को भीषण सड़क हादसा हो गया. नादन देहात थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर- 30 पर तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक (हाइवा वाहन) से टकरा गई. हादसे में बस में सवार 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 यात्री घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक, आभा ट्रेवल्स की स्लीपर कोच बस प्रयागराज से रीवा होते हुए नागपुर जा रही थी. रात करीब 11 बजे नादन थाने से कुछ दूर स्थित चौरसिया ढाबे के पास बस तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े हाइवा में जा घुसी। हादसे के समय बस में बस में 45 यात्री सवार थे. हादसा इतना भीषण था कि बस क्षतिग्रस्त होकर पिचक गई और यात्री उसमें बुरी तरह फंस गए.
सूचना मिलते ही नादन और मैहर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. रेस्क्यू में जेसीबी की मदद लेनी पड़ी. गैस कटर से बस का दरवाजा काट कर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया. रात करीब 2 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हुआ. मैहर एसडीएम विकास सिंह, तहसीलदार जितेंद्र पटेल और मैहर एसपी सुधीर कुमार अग्रवाल मौके थे.
मैहर सीएसपी राजीव पाठक ने बताया कि हादसा शनिवार रात लगभग 11 बजे हुआ. 53 सीटर बस में 45 यात्री सवार थे. हादसे में 9 लोगों की मौत हुई है, जबकि 24 यात्री घायल हैं. घायलों में नौ को अमरपाटन, सात को मैहर सिविल हॉस्पिटल और आठ को सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों में चार लोगों की पहचान हो पाई है. इनमें लल्लू यादव (60) पुत्र राम अवतार यादव निवासी प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश, राजू उर्फ प्रांजल (18) पुत्र जितेंद्र निवासी जौनपुर, उत्तर प्रदेश, अम्बिका प्रसाद (55) पुत्र मोतीलाल जौनपुर, उत्तर प्रदेश और गणेश साहू (दो वर्ष) पुत्र अजय कुमार साहू निवासी नागपुर, महाराष्ट्र शामिल हैं. पांच मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम के 10 साल पूरे, PM मोदी बोले- श्रोता ही प्रस्तुतकर्ता
ये भी पढ़ें- गुजरातः द्वारका हाइवे पर भीषण सड़क दुर्घटना में 7 लोगों की मौत, एक परिवार के 5 लोग की गई जान
कमेंट