इजराइल लगातार लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों को चुन-चुन कर निशाना बना रहा है. एयरस्ट्राक कर हिजबुल्लाह की कमर तोड़ी जा रही है. इजराइल डिफेंस फोर्सेज ने नसरउल्लाह के मारे जाने के बाद कुछ ही घंटे बाद अब आईडीएफ ने हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर हसन खलील यासीन और नबील काऊक को मार गिराने का दावा किया है. बताया जा रहा है कि हसन खलील यासीन, हिजबुल्लाह के खुफिया विभाग की एक यूनिट का नेतृत्व कर रहा था.
आडीएफ की मानें तो शनिवार को बेरूत के दक्षिणी उपनगर में एयर स्टाराइक के दौरान हसन खलील यासीन ढेर हो गया. वहीं इसी हमले में हिजबुल्लाह के टॉप लीडर शेख नबील काऊक को भी आईडीएफ ने मार गिराया है.
आईडीएफ ने दावा किया कि कमांडर हसन खलील यासीन, हिजबुल्लाह के खुफिया विभाग की एक यूनिट का नेतृत्व कर रहा था, जिसके पास इजरायल को निशाना बनाकर किए जाने वाले हमलों का काम सौंपा गया था और वो युद्ध की शुरुआत से ही नागरिकों और सैनिकों के खिलाफ किए गए आतंकी साजिशों में शामिल था.
ईरान ने हिज्बुल्लाह के इज़रायल के साथ बढ़ते तनाव के बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की तत्काल बैठक का भी आह्वान किया है. ईरान में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. प्रदर्शनकारियों ने मारे गए हिजबुल्लाह नेता नसरउल्लाह की तस्वीरें हाथ में लेकर बदला लो, इज़रायल मुर्दाबाद और अमेरिका मुर्दाबाद” जैसे नारे भी लगाए.
ये भी पढ़ें- IIFA Awards 2024-शाहरुख खान ने जीता बेस्ट एक्टर का अवार्ड, देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट
कमेंट