इजराइल के हवाई हमलों में हिजबुल्लाह का मैन चीफ हसन नसरूल्लाह मारा गया है. नसरूल्लाह ने 32 साल तक हिजबुल्लाह का नेतृत्व किया और ज्यादातर वो अंडरग्राउंड ही रहता था बस अपना व्यक्तय देने के लिए किसी खुफिया जगह से लाइव आता था. लेकिन इजराइल ने उसे ढूंढकर मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद अब हाशिम सफीद्दीन को हिजबुल्लाह की कमान सौंपी गई है. बता दें कि हाशिम सफीद्दीन की गिनती नसरल्लाह और नईम कासिम के साथ हिजबुल्लाह के टॉप तीन नेताओं में होती है.
नसरूल्लाह से क्या है रिश्ता?
हाशिम सफीद्दीन का जन्म साल 1964 यानि 60 साल पहले दक्षिणी लेबनान के डेर क़ानून एन नहर में हुआ था और वो रिश्ते में नसरूल्लाह का चेचरा भाई लगता है और उसी की तरह प्रमुख शिया मौलवी भी है. हाशिम काली पगड़ी पहनता है. बताया जा रहा है कि नसरुल्लाह के रहते हुए भी हाशिम को हिज्बुल्लाह में कई जिम्मेदारियां दी गई थीं. उसे कई विभागों का प्रमुख बनाया गया था. हाशिम हिज्बुल्लाह के राजनीतिक मामलों को देखता आया है. साथ ही एग्जीक्यूटिव काउंसिल का प्रमुख है. इसके अलावा यह जिहाद काउंसिल का चेयरमैन भी है, जो संगठन के मिलिट्री ऑपरेशंस की प्लानिंग करती है.
कासिम सुलेमानी की बेटी का ससुर है हाशिम
हाशिम ईरानी सैन्य जनरल रहे कासिम सुलेमानी की बेटी जैनब सुलेमानी का ससुर भी है बता दें साल 4 साल पहले 2020 में हाशिम के बेटे रिदा ने कासिम सुलेमानी की बेटी जैनब से शादी की थी.
अमेरिका ने घोषित किया है आतंकी
हाशिम सफीद्दीन खुद को पैगम्बर मोहम्मद का वंशज बताता है. इसने इजराइल द्वारा हिज्बुल्लाह के सीनियर कमांडर को मारने के बाद इजराइल के खिलाफ जंग शुरू की थी. इसने अपने लड़ाकों से कहा था कि दुश्मनों को रोने के लिए मजबूर कर दो. वहीं यूएस स्टेट डिपार्टमेंट ने साल 2017 में इसे आतंकवादी घोषित कर दिया था.
ये भी पढ़ें- हिजबुल्लाह पर इजराइल की एयरस्ट्राइक जारी, नसरल्लाह के बाद अब कमांडर हसन खलील और नबील काऊक ढेर
ये भी पढ़ें- IIFA Awards 2024-शाहरुख खान ने जीता बेस्ट एक्टर का अवार्ड, देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट
कमेंट