Saudi Crown Prince On Palestine: सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान फिलिस्तीन के मुद्दे पर एक बड़ी बात है, जो मुस्लिम देशों की परेशानियां बढ़ा सकती है. दरअसल अमेरिका की एक मैगजीन है द अटलांटिक. उसकी रिपोर्ट में ये दवा किया गया है कि फिलिस्तीन का मुद्दा सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस की प्राथमिकता में नहीं है. सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस ने अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से हुई वार्ता में इस बात का जिक्र किया था.
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के बीच बातचीत इस साल अमेरिकी नेता के दौरे के दौरान जनवरी में हुई थी. जिसमें फिलिस्तीन के मुद्द के पर सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस ने अपनी राय रखी थी. दोनों में हुई वार्ता में इजरायल और हमास के बीच जारी जंग को लेकर बात हुई थी. उसी समय फिलिस्तीन मुद्दे का जिक्र हुआ था.
द अटलांटिक की रिपोर्ट के अनुसार, 40 वर्षीय सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने अमेरिकी विदेश मंत्री से बातचीत में कहा था कि उनका जो देश हैं वहां 70 प्रतिशत लोग उनकी उम्र से छोटे हैं. फिलिस्तीन का मुद्दा क्या है उनके लोगों को ज्यादा नहीं पता. वो गाजा में हो रहे इजरायली हमले के चलते फिलिस्तीन के बारे में पहली बार जान रहे हैं. इस कारण स सउदी के लोगों को इस बात से अधिक मतलब नहीं है.
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस ने आगे कहा था, ‘फिलिस्तीन मुद्दे पर मेरी व्यक्तिगत रुचि न होने का ये भी कारण है’, लेकिन उन्होंने फिलिस्तीन स्टेट की स्थापना के मुद्दे पर इजरायल के साथ बातचीत करने को लेकर जोर दिया था. हालांकि, सऊदी अधिकारी ने क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान द्वारा बातचीत में फिलीस्तीन मुद्दे पर किसी भी तरह की राय रखने के दवों का खंड़न किया था.
ये भी पढ़ें:R.G. Kar Case: जूनियर डॉक्टरों ने निकाला मशाल जुलूस, दी फिर हड़ताल पर जाने की दी धमकी
कमेंट