कथित मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) घोटाले मामले में सामाजिक कार्यकर्ता स्नेहमयी कृष्णा ने सीएम सिद्धारमैया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसके बाद अब कृष्णा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. दरअसल, एक महिला ने कृष्णा पर परेशान करने का आरोप लगाया है और उनके खिलाफ आपराधिक केस दर्ज कराया है.
क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला का नाम लावण्य है और उसके पति की मौत हो चुकी है. उसने 21 अगस्त 2024 को नंजनगुड पुलिस थाने में कृष्णा के खिलाफ शिकायत की थी जिसके बाद तभी पहली एफआईआर भी दर्ज की गई थी. लेकिन, उस मामले को लेकर अब कार्रवाई की जाने लगी है. पुलिस ने BNS की धारा 85, 126 (2), 74, 352, 351 (2), 79 और 3 (5) के तहत केस दर्ज किया था. लावण्य ने आरोप लगाया था कि 18 जुलाई, 2024 को जब वह अदालत से घर वापस आ रही थीं, तब रास्ते में स्नेहमयी कृष्णा ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन पर हमला कर दिया. इतना ही नहीं पीड़िता ने गाली-गलौच करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था. लावण्या का ये भी आरोप लगाया था कि कृष्णा, उसकी सास, देवर और ससुर के साथ मिलकर संपत्ति विवाद को लेकर उसे परेशान कर रहे थे.
स्नेहमयी कृष्णा ने FIR को बताया साजिश
वहीं स्नेहमयी कृष्णा ने अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों के साजिश बताया है. उनका कहना है कि मेरी शिकायत पर ही सिद्धारमैया के खिलाफ मुडा जमीन आवंटन घोटाले के मामले में जांच शुरू हुई है. इसीलिए उन्हें टार्गेट किया जा रहा है. कृष्णा का आरोप है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी लड़ाई को दबाने के लिए उनके खिलाफ ये कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें- बिहार में बाढ़ से हाहाकार, 16 लाख की आबादी प्रभावित, कोसी-सीमांचल में 6 लोगों की डूबने से मौत
ये भी पढ़ें- कानपुर में रेलवे ट्रैक पर मिला अग्निशमन यंत्र, लोको पायलट ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक, टली दुर्घटना
कमेंट