हमारे पड़ोसी देश बांग्लादेश में लगातार अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है. कट्टपंथी लोग हिन्दुओं पर अत्याचार कर रहे हैं. इतना ही नहीं अब हिन्दुओं को उनके धार्मिक पर्व मनाने से भी वंचित किया जा रहा है.
कट्टरपंथियों ने अब खुली धमकी दी है कि अगर हिन्दुओं ने दुर्गा पूजा के आयोजन करने की कोशिश की तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. जिसके बाद अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय में डर का माहौल है साथ असुरक्षा की भावना है. बता दें हाल ही में एक हिंदू शिक्षक को दुर्गा पूजा के आयोजन पर अपनी आपत्ति व्यक्त करने की वजह से अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा था.
मंदिरों को मिल चुकी है धमकी
इन कट्टपंथियों ने पहले भी कई मंदिरों को लेटर लिखकर धमकी दी थी. जिसमें दुर्गा पूजा का आयोजन करने के बदले में 5 लाख टका देने की बात कही थी. लेटर में लिखा था अगर उनकी पैसे देने वाली मांग नहीं मानी तो पूजा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. वहीं पत्र को मीडिया या ऑफिसर्स को दिखाने पर गंभीर परिणाम भगतने की चेतावनी दी थी.
बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद निशाने पर हिंदू
बांग्लादेश में तख्तापलट होने के बाद और शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार बढ़ गया है. पिछले दिनों हिन्दू लोगों को पिटाई और उनके घर लूटने की खबरें सामने आई थी. और अब दुर्गापूजा मनाने पर कट्टरपंथी नकेल कसने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- नेपाल: बाढ़ और भूस्खलन की विनाशलीला, मरने वालों की संख्या पहुंची 192, दर्जनों लोग लापता
ये भी पढ़ें- Karnataka: MUDA केस में सीएम सिद्धारमैया के खिलाफ शिकायत करने वाले स्नेहमयी कृष्णा के खिलाफ FIR दर्ज
कमेंट