मूडा से जुड़े केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा सोमवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में मामला दर्ज करने के कुछ ही घंटों बाद, उनकी पत्नी ने मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा उन्हें आवंटित जमीन के 14 प्लाटों को सरेंडर करने की पेशकश की है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की पत्नी बीएन पार्वती ने कहा कि वह अपनी अंतरात्मा की आवाज सुन रही हैं.
मूडा कमिश्नर को लिखे पत्र में उन्होंने कहा, “इन भूखंडों को वापस करने के साथ-साथ, मैं MUDA से संबंधित सभी आरोपों की व्यापक जांच की भी मांग करती हूं.” उल्लेखनीय है कि, पार्वती ने उन प्लाटों को वापस करने की बात कही, जो उन्हें एक अलग स्थान पर 3 एकड़ और 16 गुंटा जमीन के बदले आवंटित किए गए थे. दरअसल, कर्नाटक हाईकोर्ट ने MUDA द्वारा पार्वती को 14 भूखंडों के आवंटन में जो कथित अनियमितताएं सामने आईं, उसके संबंध में राज्यपाल थावरचंद गहलोत द्वारा दी गई मंजूरी को सही ठहराया था.
इसके बाद बेंगलुरु की एक स्पेशल कोर्ट की ओर से इस मामले में जांच के आदेश दिए. फिर लोकायुक्त की ओर से जो एफआईआर दर्ज की गई, उसमें मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, उनकी पत्नी बी.एम. पार्वती, उनके साले मल्लिकार्जुन स्वामी और देवराजू का नाम है. बता दें कि ईडी ने भी आज ही मूडा से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें:मणिपुर में 6 और महिनों के लिए बढ़ा AFSPA, 19 पुलिस थानों के इलाकों को छूट
कमेंट