लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को पेरिस ओलंपिक और पैरालम्पिक के मेडल विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ने 14 ओलंपियंस व पैरा ओलंपियंस को कुल 22.70 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि भेंट की है.
खेलो इंडिया अभियान का किया जिक्र
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम सब जानते हैं कि जिन खिलाड़ियों ने ओलंपिक में प्रतिभाग किया और पदक जीते, उन्हें बधाई देता हूँ. जीत के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ता है. इन खिलाड़ियों ने परिश्रम की पराकाष्ठा की लाइन को छूने का काम किया. आज देश के अंदर खेल का जो माहौल बना है, उसके पीछे प्रधानमंत्री मोदी का नियोजित प्रयास है. पीएम मोदी ने खेलो इंडिया अभियान के साथ शुरू किया था। खेल में तरक्की हो, इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर और अच्छे प्रशिक्षक जरूरी है. डबल इंजन की सरकार में यूपी के युवाओं को खेल का माहौल ही नहीं बल्कि संशाधन भी उपलब्ध करा रही है. 58 हजार ग्राम पंचायतों में खेल के मैदान की सुविधा, ओपन जिम, सपोर्ट किट उपलब्ध कराई जा रही है.
मेरठ में खेल विश्वविद्यालय खोला जा रहा है- सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि विभाग को पूर्व खिलाड़ियों को प्रशिक्षक के रूप में तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं. मेरठ में खेल विश्वविद्यालय खोला जा रहा है. खेल भी अब आपकी दिनचर्या का हिस्सा बने. भरतीय सोच है कि कोई भी कार्य करने के लिए स्वस्थ शरीर चाहिए. जिन खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया गया है, सरकारी नौकरियां भी उनका इंताजर कर रही हैं. ललित उपाध्याय को डिप्टी एसपी के पद पर भर्ती किया गया है. मुख्यमंत्री ने बताया कि ऐसे 500 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र दिया गया है.
योगी ने कहा कि युवा को स्मार्ट फोन और नशा से दूर रहने की जरूरत है. जरूरत हो तो ही फोन इस्तेमाल करें और नशा तो जीवन को नाश कर देता है. युवा अपने जीवन का लक्ष्य तय करें. तभी जीवन में उपलब्धि हासिल कर सकेंगे.
हॉकी के कांस्य पदक विजेता ललित उपाध्याय को एक करोड़ और राजकुमार पाल को एक करोड़ की धनराशि दी गयी. इसी प्रकार सुमिरन को दो करोड़, प्रीती पाल को चार करोड़, अजीत सिंह को चार करोड़, सुहास एलवाई को चार करोड़ और प्रवीन को स्वर्ण पदक विजेता को छह करोड़ रुपये का चेक प्रदान कर सम्मानित किया. प्रतियोगिता में शामिल होने वाले अन्य खिलाड़ी प्रियंका, अन्नू रानी, पारुल चौधरी और साक्षी को 10-10 लाख रुपये की चेक देकर सम्मानित किया.
मुख्यमंत्री योगी ने प्रशिक्षक ब्रजेन्द्र सिंह, गौरव खन्ना, राजेश कुमार यादव, डॉ. सत्यपाल और प्रवीन कुमार को भी पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया, इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, खेल मंत्री गिरीश यादव, सुषमा खर्कवाल, भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय राय समेत अन्य लोग मौजूद रहे.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- लव जिहाद प्रकरण: बरेली कोर्ट ने आरोपी को सुनाई आजीवन कारावास की सजा, अवैध धर्मांतरण को लेकर की सख्त टिप्पणी
ये भी पढ़ें- PM मोदी ने हैदराबाद हाउस में जमैका के प्रधानमंत्री से की मुलाकात
कमेंट