अमरोहा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक एवं पूर्व मंत्री महबूब अली हिन्दुओं पर विवादित बयान देकर फंस गए हैं. सपा विधायक महबूब अली का बयान मीडिया में वायरल होने के बाद यूपी पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. साथ ही पुलिस ने बिजनौर के सपा जिलाध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, सपा विधायक महबूब अली ने दो दिन पहले एक कार्यक्रम में भाग लिया था. जिसमें उन्होंने हिन्दुओं को लेकर ऐसा विवादित बयान दे दिया जिसके बाद यूपी की राजनीति में भूचाल आ गया. वायरल वीडियो में महबूब कहते सुने जा रहे हैं कि मुसमानों की संख्या बढ़ गई है और उन्हें जाना होगा. इस वक्त उनके साथ सपा के जिलाध्यक्ष शेख हुसैन भी मौजूद थे.
महबूब अली के बयान से हिन्दू समाज भड़क गया और सपा विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई. वहीं जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस भी हरकत में आई. बिजनौर जिले की पुलिस ने विधायक महबूब अली और सपा जिलाध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- ओलंपिक और पैरालम्पिक के 14 खिलाड़ियों को CM योगी ने किया सम्मानित
ये भी पढ़ें- PM मोदी ने हैदराबाद हाउस में जमैका के प्रधानमंत्री से की मुलाकात
कमेंट