मध्य प्रदेश के इंदौर में सनातनियो को पैसो की लालच, मुफ्त शिक्षा जैसे प्रलोभन देकर क्रश्चियन बनाने का मामला सामने आय़ा है. हिन्दू संगठनों की शिकायत पर पुलिस ने कन्वर्जन कराने वाले पादरी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला यूं है कि इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र के बापट चौराहे पर एक क्रिश्चियम पादरी गरीब महिलों के घरों में जाकर उनसे जान पहचान बढ़ाता था. साथ ही उन्हें चंद पैसों का लालच, मुफ्त शिक्षा और प्लॉट का लालच देता था और प्रत्येक रविवार उन लोगों को घर बुलाकर उन्हें ईसाई धर्म में कन्वर्जन कराने की कोशिश करता था.
कैसे हुआ खुलासा?
एक दिन कुछ महिलाओं और बच्चों ने हिन्दू संगठन के कार्यकर्तओं से आरोपी पादरी जॉन मैथ्यु के घर का पता पूछा तो उन्हें शक हुआ तो हिन्दु संगठन के कार्यकर्ता लोगों के साथ पादरी मैथ्यु के घर पहुंचे. जैसे ही वो वहां पर पहुंचे तो देखा कि 25 महिलाएं और बच्चे वहां बैठे थे और पादरी उन्हें क्रिश्चियन बनाने की कोशिशें कर रहा था. हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर हीरानगर पुलिस ने पॉस्टर मैथ्यु की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. हीरानगर पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर आरोपी मैथ्यु के खिलाफ बीएनएस की धारा 299 के तहत कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें- PM मोदी और जमैका के प्रधानमंत्री के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता, व्यापार-निवेश पर चर्चा
ये भी पढ़ें- कानपुर टेस्ट: भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, दो मैचों की श्रृंखला में किया क्लीन स्विप
कमेंट