India-China Row: दुनिया अब चीन की चालबाजियों को समझने लगी है. वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन की ओर से आर्टीफिशियल विलेज बसाए जा रहे हैं. वहीं भारतीय सेना के चीफ उपेंद्र द्विवेदी ने चाणक्य डॉयलॉग में चीन के एलएसी पर विलेज बसाने को लेकर बड़ा बयान दिया है.
भारतीय सेना के चीफ उपेंद्र द्विवेदी ने कहा, ‘चीन आर्टीफिशियल विलेज की बसावट कर रहा है. वो अपने देश में जो चाहते हैं वो बना सकते हैं. कोई बात नहीं, लेकिन हमें साउथ चाइना सी जो दिखता है और ग्रे जोन (शांति और युद्ध के बीच की जगह जहां दो देशों के बीच प्रतिस्पर्धा होती है.) की बात करें तो वहां मछुआरे और वो लोग होते हैं जो सबसे आगे रहते हैं. फिर उन्हें बचाने के लिए आर्मी आगे आती है.’
सेना के चीफ उपेंद्र द्विवेदी ने आगे कहा कि हमारे यहां पहले से ही मॉडल विलेजों का निर्माण होता आ रहा है. अब राज्य सरकारें भी अधिक संसाधन लगा सकती है. उनको उसका अधिकार दे दिया गया है. अब जिन मॉडल विलेजों का निर्माण किया जा रहा है वो और भी बेहतर होंगे क्योंकि सेना, राज्य सरकारें और केंद्र सरकार की निगरानी सब एक साथ जारी है.
आर्मी चीफ ने कहा, ‘कुटनीतिक बातों का रिजल्ट पॉजिटिव आ रहा है, लेकिन जमीनी हालात पर कोई भी निर्णय कोर कंमाडर लेते हैं. कहा जा सकता है कि चीन और हमारे बीच हालात स्थिर हैं, लेकिन वो सामान्य नहीं हैं. जो स्थिति 2020 के पहले की थी वो बहाल होनी चाहिए. जब तक ऐसा नहीं किया जाता तब तक हालात संवेदनशील बने रहेंगे. वहीं हम किसी भी ऑपरेशन के लिए भी बिल्कुल तैयार हैं.’
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि आर्टिकल 370 हटने के बाद अमरनाथ यात्रा में तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ी, पर्यटकों की संख्या बढ़ी और खूब विकास हुआ. हम वहां शांति और समृद्धि की ओर बढ़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कानपुर टेस्ट: भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, दो मैचों की श्रृंखला में किया क्लीन स्विप
कमेंट