IMD Weather Update: इस साल का मॉनसून सीजन सामान्य से 7.6 प्रतिशत अधिक वर्षा के साथ समाप्त हो गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में बताया कि 2024 का मॉनसून सीजन सामान्य से 7.6 फीसदी अधिक बारिश के साथ समाप्त हो गया है. सबसे ज्यादा बारिश राजस्थान, गुजरात, पश्चिम -मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में दर्ज की गई है जबकि पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में सामान्य से 14 प्रतिशत कम वर्षा दर्ज की गई.
मौसम विभाग के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि मॉनसून सीजन में देश में 934.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जो 2020 के बाद से सबसे अधिक बारिश है. उल्लेखनीय है कि केरल में इस साल मॉनसून सामान्य से दो दिन पहले 29 मई को ही पहुंच गया था. हालांकि, जून में मॉनसून की रफ्तार बीच में कुछ धीमी रही और उस महीने देश में सामान्य से 10.9 प्रतिशत यानी 147.2 मिमी ही बारिश हुई. बाद में मॉनसून में तेजी आई और 2 जुलाई तक मॉनसून पूरे देश में पहुंच चुका था. जुलाई, अगस्त और सितंबर में अच्छी बारिश हुई. जुलाई में उत्तर पश्चिमी हिस्से में सामान्य से 14.3 प्रतिशत और पूर्व तथा पूर्वोत्तर में 23.3 प्रतिशत की कमी के बावजूद पूरे देश में सामान्य से नौ फीसदी अधिक वर्षा दर्ज की गई.
अक्टूबर में रहेगा सामान्य से अधिक तापमान
मौसम विभाग ने बताया कि इस वर्ष अक्टूबर के महीने में देश के कई हिस्सों में सामान्य से अधिकतम तापमान रहने की संभावना है. केवल मध्य भारत और उससे सटे दक्षिण प्रायद्वीप के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहेगा. अक्टूबर में देश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार अक्टूबर से दिसंबर के महीने में दक्षिण प्रायद्वीप में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है. उत्तर -पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों और पूर्वोत्तर भारत औऱ दक्षिणी राज्यों में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें:महाराष्ट्र का चुनाव जीतने के बाद लागू करेंगे देश में समान नागरिक संहिता : अमित शाह
कमेंट