Iran Attack on Israel Latest News: ईरान द्वारा इज़राइल पर मिसाइलों की बौछार करने के कुछ घंटों बाद, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को तेहरान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की कसम खाई. दरअसल, बेंजामिन नेतन्याहू ने सुरक्षा के लिए देर रात की बैठक में कहा, “ईरान ने आज रात एक बड़ी गलती की और उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.” साथ ही नेतन्याहू ने कहा कि जो कोई भी उन पर अटैक करेगा, वे जवाबी अटैक करेंगे.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए गए एक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि ईरान ने आज रात बहुत बड़ी गलती की, और उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. ईरान ने फिर से सैकड़ों मिसाइल के जरिए इजरायल पर हमला किया है. यह हमला नाकाम रहा. इजरायली एयर डिफेंस सिस्टम के कारण इस हमले को नाकाम कर दिया गया, ” वहीं इजरायल पर जो हमलाा किया गया उसकी जापान और अमेरिका निंदा की है.
जापान के नए प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने कहा कि ईरान की ओर से इजरायल पर मिसाइल हमला स्वीकार्य नहीं किया जा सकता है. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. वहीं अमेरिका ने व्यापक युद्ध की आशंकाओं के चलते तेहरान के हमले के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की बात कही है. साथ ही कहा है कि वो लंबे समय के लिए सहयोगी इजरायल के साथ काम करता रहेगा.
ये भी पढ़ें:मिसाइलों से भरा आसमान, गूंज उठी सायरन की आवाज, देखें ईरानी अटैक का वीडियो
कमेंट