Iran Attack Israel Latest News: इजरायल पर सैकड़ों मिसाइले दागने के बाद एक बार फिर ईरान ने पीएम नेतन्याहू को धमकी दी. ईरान के सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल मोहम्मद बाघेरी ने कहा कि अगर इजरायल की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई तो हम ऑपरेशन कई गुना अधिक जोरदार तरीके से दोहराएंगे. वहीं ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को वॉर्निंग दी है.
ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने अपनी एक एक्स पोस्ट में कहा कि वैध अधिकारों के आधार पर और ईरान और क्षेत्र के लिए शांति और सुरक्षा के उद्देश्य से, ज़ायोनी शासन की आक्रामकता का निर्णायक जवाब दिया गया. यह कार्रवाई ईरान के हितों और नागरिकों की रक्षा में थी. हमें अपना बचाव करने का अधिकार है. नेतन्याहू को बता दें कि ईरान युद्ध पंसद देश नहीं है, लेकिन वह किसी भी खतरे के खिलाफ मजबूती से खड़ा है. ये हमारी ताकत का सिर्फ एक हिस्सा है. ईरान के साथ संघर्ष में न पड़ें.
बता दें कि ईरान के इस अटैक के बाद देश में जश्न हो रहा है. लोग झंडा लेकर सड़कों पर हैं और हर तरफ खुशी का माहौल है. आतिशबाजी की जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ इजराइल ने दावा किया है कि ईरान के इस अटैक से उसे ज्यादा नुसकान नहीं हुआ है और इजराइल के एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम ने ईरानी मिसाइलों को हवा में ही ढेर कर दिया.
ये भी पढ़ें:US राष्ट्रपति बाइडेन ने ईरान के हमले को बताया विफल, बोले-‘हम इजरायल के साथ’
कमेंट