मुंबई: पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवड़ के बावधन इलाके में केके राव पहाड़ी इलाके में बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो जाने से उसमें सवार दो पायलट और एक इंजीनियर की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. मामले की छानबीन पुणे पुलिस कर रही है.
#WATCH | Maharashtra: Visuals from the spot in Pune where a private chopper crashed soon after it took off, claiming 3 lives. Police and Fire Department teams are present at the spot.
DCP Pimpri-Chinchwad says that a private helicopter of Heritage Aviation took off from Oxford… pic.twitter.com/aqvFIn2G47
— ANI (@ANI) October 2, 2024
पुलिस के अनुसार हेलीकॉप्टर ऑक्सफोर्ड गोल्फ कोर्स के पास हेलीपैड से जुहू जाने के लिए करीब साढ़े सात बजे उड़ान भरा था. महज पांच मिनट बाद करीब 1.5 किमी दूर जाकर हेलीकाफ्टर क्रैश हो गया. क्रैश होते ही उसमें आग लग गई, जिससे हेलीकाफ्टर में सवार तीनों लोगों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद हिंजेवाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है. मुंबई से छह लोगों की टीम पुणे के लिए रवाना हो गई है.
#WATCH | Pune (Maharashtra) helicopter crash | Vishal Gaikwad, DCP Pimpri-Chinchwad says, "Today, a private helicopter of Heritage Aviation took off from Oxford Helipad Bavdhan. We received information about its crash immediately after it took off at 7.30 am today. 2 pilots and… pic.twitter.com/76mZHSLcSc
— ANI (@ANI) October 2, 2024
मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेन्द्र प्रभाकर पोटफोडे का कहना है कि हमें जानकारी थी ऑक्सफोर्ड हेलीपैड के बहुत करीब एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. हमने पीएमआरडीए अग्निशमन विभाग और एमआईडीसी को भी बुलाया. हमने 2 बचाव वाहनों के साथ 4 अग्निशमन वाहन भेजे गए. जब हम मौके पर पहुंचे, तो हमने देखा कि हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और उसके सभी हिस्से बिखर गए थे. हम 3 हताहतों को निकालने में सफल रहे और उन्हें पुलिस को सौंप दिया गया. उन्होंने बताया कि शुरुआत में जानकारी मिली कि यह किसी हेरिटेज एविएशन कंपनी का हेलिकॉप्टर है, अन्य जानकारी अभी पता नहीं चल पाई है.
#WATCH | Pune (Maharashtra) helicopter crash | Chief Fire Officer Devendra Prabhakar Potphode says, "…We got the information that there is a chopper crash very close to Oxford helipad. Our fire teams from the nearest fire stations responded…We also summoned PMRDA fire… pic.twitter.com/4ApOZ2Vutm
— ANI (@ANI) October 2, 2024
बताया जा रहा है कि इस हेलीकाफ्टर से राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे मुंबई से सुतारवाड़ी की हवाई यात्रा करने वाले थे. उन्हीं को लेने के लिए हेलीकाफ्टर पुणे से मुंबई के लिए रवाना हुआ था. मामले की छानबीन की जा रही है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- बापू की 155वीं और शास्त्री जी की 120वीं जयंती… राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
कमेंट