पूर्वी भारत के प्रगतिशील राज्य ओडिशा में जंगल की जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया है और जमीन भी कोई 1 या दो इंच नहीं बल्कि पूरी 100 एकड़ जमीन. इतना ही नहीं कब्जा करने के बाद इस जमीन पर इस्लाम नगर बनाने का आरोप भी लग रहा है. दरअसल, ये पूरा मामला मालकानगिरी जिले के मोटु नामक इलाके का है. जहां गैरकानूनी तरीके से लगभग 100 एकड़ जंगल की जमीन पर कब्जा कर इस्लाम नगर बनाये जाने का आरोप स्थानीय बीजेपी नेताओं ने लगाया है.
इस पूरे प्रकरण में मोहम्मद मासूम खान नामक शख्स का नाम सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि पिछली बीजू जनता दल सरकार के दौरान इसने सैटिंग कर गैरकानूनी तरीके से जंगल की जमीन पर कब्जा कर लिया. अब सरकार बदलने के बाद इस मामले की पोल खुल रही है. वहीं मासून खान के बीजेडी के पूर्व सांसद प्रदीप माझी के साथ गहरे संबंध बताए जा रहे हैं. ये शख्स पूर्व सांसद के साथ कई राजनीतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेता रहा है. दोनों की कुछ फोटो भी इंटरनेट पर वायरल हुई है.
बीजेपी नेताओं ने इस मामले को लैंड जिहाद का मामला बताया है और बीजेडी नेताओं के पूरा-पूरा हाथ होने का दावा किया है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि राजनीतिक छत्रछाया के बगैर जंगल की 100 एकड़ जमीन पर कब्जा करना, पेडो की कटाई करना और इमारत का निर्माण करना संभव ही नही है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राजनीतिक संरक्षण होने के चलते स्थानीय प्रशासन भी इसपर चुप्पी साधे रहा. बीजेपी के नेताओं ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
ये मामला मीडिया में सामने आने के बाद वन विभाग ने इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं. वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि स्थानीय रेंजर को इसकी जांच कर रिपोर्ट जल्द देने के लिए कहा गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- महात्मा गांधी की जयंती पर देश में चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान… जानिए किस-किसने किया श्रमदान
ये भी पढ़ें- ‘लव जिहाद एक सोची समझी साजिश…’ महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान
कमेंट