नई दिल्ली: ईरान-इजरायल संघर्ष को देखते हुए भारत सरकार ने नागरिकों को यात्रा परामर्श जारी किया है. भारत सरकार ने परामर्श जारी कर नागरिकों को ईरान की गैर-जरूरी यात्रा नहीं करने की सलाह दी है. साथ ही ईरान में रह रहे भारतीयों को परिस्थिति को लेकर सजग रहने को कहा गया है.
ईरान के इजरायल पर किए गए हमले और मध्यपूर्व में कई मोर्चों पर संघर्ष कर रहे यहूदी देश की चेतावनी को देखते हुए यह परामर्श जारी किया गया है. विदेश मंत्रालय का कहना है कि क्षेत्र की सुरक्षा के हालात में हालिया तनाव पर भारत करीब से नजर रखे हुए है.
इसी बीच विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर ने मध्य पूर्व में इजराइल और ईरान के बीच तनाव की बढ़ती स्थिति पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने सभी से इसके वैश्विक प्रभावों पर विचार करने की अपील की है. उन्होंने चिंता जताई की यह तनाव संघर्ष को व्यापक रूप दे सकता है.वाशिंगटन में एक थिंक टैंक के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हम संघर्ष के बढ़ने की आशंका को लेकर चिंतित हैं. आतंकी हमले के बाद इजराइल का जवाब जरूरी था. लेकिन किसी भी देश को प्रतिक्रिया देते समय अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून को ध्यान में रखना चाहिए. उसे नागरिकों को होने वाली क्षति या प्रभाव के बारे में सावधान रहना चाहिए.
MEA says, "We are deeply concerned at the escalation of security situation in West Asia and reiterate our call for restraint by all concerned and protection of civilians. It is important that the conflict doesn’t take a wider regional dimension and we urge that all issues be… pic.twitter.com/V33K9A5Hu6
— ANI (@ANI) October 2, 2024
उल्लेखनीय है कि मंगलवार रात ईरान ने इजरायल में बड़ी संख्या में बैलस्टिक मिसाइलें दागी हैं. इनमें से कई अपने निशाने पर भी लगी हैं. नुकसान की अभी स्पष्ट जानकारी नहीं है. इजरायल ने इस हमले के खिलाफ ईरान को चेतावनी दी है. दुनिया के कई देशों ने ईरान के हमले की निंदा की है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- ओडिशा: जंगल की जमीन पर कब्जा कर इस्लाम नगर बनाने का आरोप, BJD सांसद भी घिरे, वन विभाग ने दिए जांच के आदेश
ये भी पढ़ें- महात्मा गांधी की जयंती पर देश में चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान… जानिए किस-किसने किया श्रमदान
कमेंट