हजारीबाग: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गांधी जयंती पर बुधवार को झारखंड के हजारीबाग से 40 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण किया. साथ ही प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम जनमन) के तहत 1108.2 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 25 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों का शिलान्यास भी किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने हजारीबाग के बिनोवा भावे विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में ‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’ का शुभारंभ किया, जिसकी लागत 79.156 करोड़ रुपये है. उन्होंने 1173.55 करोड़ रुपये की लागत से बनी 1387 किलोमीटर लंबी सड़क को भी राष्ट्र को समर्पित किया. साथ ही जनमन के तहत घरों के विद्युतीकरण भी राष्ट्र को समर्पित किया. इसके तहत 170.74 करोड़ रुपये की लागत से 75,884 लाभार्थियों के घर बिजली पहुंची. प्रधानमंत्री जनमन के तहत 5,557 लाभार्थी गांवों में पेयजल की आपूर्ति शुरू हो गई है. उन्होंने इसको भी राष्ट्र को समर्पित किया.
आंगनवाड़ी केंद्रों की सौगात
प्रधानमंत्री मोदी ने गांधी जयंती पर 500 आंगनबाड़ी केंद्रों को क्रियाशील किया. हजारीबाग के विनोवा भावे विश्वविद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम स्थल से 14.4 करोड़ की लागत से बनने वाले 120 आंगनबाड़ी केंद्रों का ऑनलाइन शिलान्यास किया. इसके अलावा 150 करोड़ रुपये की लागत से 250 मल्टीपर्पज केंद्रों का शिलान्यास भी किया.
मोदी ने 27.5 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 10 छात्रावासों का शिलान्यास किया. साथ ही 93.17 करोड़ रुपये की लागत से 275 मोबाईल मेडिकल यूनिट सेवा राष्ट्र को समर्पित की. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने 49.7 करोड़ रुपये की लागत से 250 वन धन विकास केंद्रों के लिए टूल किट राष्ट्र को समर्पित किया. प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत 4 करोड़ की लागत से 800 लाभार्थियों के घरों को सौर ऊर्जा से रोशन किया गया.
आदिवासी उत्थान पर सबसे ज्यादा जोर- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने हजारीबाग के मटवारी मैदान में परिवर्तन महासभा को संबोधित करते हुए कहा कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान कार्यक्रम पर करीब 80 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस अभियान के तहत करीब 550 जिलों में 65,000 आदिवासी बहुल गांवों का विकास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आदिवासी विकास के लिए महात्मा गांधी का विजन, उनके विचार हमारी पूंजी हैं. गांधी जी का मानना था कि भारत का विकास तभी हो सकता है जब आदिवासी समाज का तेजी से विकास होगा. मोदी ने कहा कि मुझे संतोष है कि आज हमारी सरकार आदिवासी उत्थान पर सबसे ज्यादा ध्यान दे रही है.
#WATCH हजारीबाग, झारखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "ये भाजपा ही है जिसने आदिवासी संग्रहालय बनाने का अभियान शुरू किया है…हमने भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन पर जनजातीय गौरव दिवस मनाना शुरू किया है…भगवान बिरसा मुंडा को धरती आबा कहा जाता है। उनके नाम पर आज धरती आबा जनजाति… pic.twitter.com/6xfrrhzyjZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 2, 2024
प्रधानमंत्री ने 15 सितंबर की अपनी जमशेदपुर यात्रा का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि आज मुझे एक बार फिर झारखंड की विकास यात्रा में शामिल होने का सौभाग्य मिला है. पिछले दिनों मैंने जमशेदपुर से झारखंड के लिए सैकड़ों करोड़ की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया था. उन्होंने कहा कि उस दिन झारखंड के हजारों गरीबों को पीएम आवास योजना के तहत अपना पक्का घर मिला था.
झारखंड से मेरा दिल का रिश्ता- पीएम मोदी
मोदी ने कहा कि झारखंड की धरती ने जनजातीय संस्कृति को संजोया है. इसने भगवान बिरसा मुंडा की प्रेरणा को संजोया है. गांधी जयंती के अवसर पर उन्हें यहां आने का सौभाग्य मिला है. स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान 1925 में महात्मा गांधी हजारीबाग आए थे. बापू के विचार, बापू की शिक्षाएं हमारे संकल्पों का हिस्सा हैं. गांधी जंयती पर उन्हें नमन. झारखंड के साथ भाजपा और उनका एक विशेष रिश्ता बन गया है. ये रिश्ता दिल का रिश्ता है. साझे सपनों का रिश्ता है. इसलिए झारखंड उन्हें बार-बार बुलाता है और वे बार-बार दौड़े चले आते हैं.
#WATCH हजारीबाग, झारखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "आज गांधी जयंती के पावन अवसर पर मुझे यहां आने का सौभाग्य मिला है। स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान 1925 में गांधी जी हजारीबाग आए थे। बापू के विचार, उनकी शिक्षाएं हमारे संकल्पों का हिस्सा हैं। मैं बापू… pic.twitter.com/j85oT5NoPe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 2, 2024
कांग्रेस ने आदिवासी परिवारों की पहचान मिटा दी- PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने एक परिवार को पहचान दिलाने के लिए देश के कोने-कोने में बसे आदिवासी परिवारों की पहचान मिटा दी. आजादी की लड़ाई में इतना बड़ा योगदान देने वाले आदिवासी समाज को कांग्रेस ने कभी महत्व नहीं दिया. सारी योजनाएं एक ही परिवार के बेटे-बेटी के नाम पर कर दिया. ऐसी परिवारवादी सोच ने देश को बहुत नुकसान किया. मोदी ने कहा कि आज उन्हें गर्व है कि उनकी सरकार आदिवासी नायकों को पूरा सम्मान दिला रही है. ये भाजपा है, जिसने आदिवासी म्यूजियम बनाने का अभियान शुरू किया है. रांची में भगवान बिरसा मुंडा को समर्पित म्यूजियम बना है. भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस मनाने की शुरुआत की गयी है.
#WATCH झारखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिवर्तन महारैली को संबोधित करते हुए कहा, "हमारे देश में आदिवासी जन-नायकों के साथ जैसा अन्याय किया गया वैसा अन्याय दूसरे किसी के साथ नहीं हुआ। कांग्रेस ने अपने एक परिवार को पहचान दिलाने के लिए देश के कोने-कोने में बसे आदिवासी परिवारों… pic.twitter.com/dW5cXjrrRQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 2, 2024
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- नेपाल: बाढ़ और भूस्खलन से जनजीवन अस्त-व्यस्त, 13 नेशनल हाईवे पूरी तरह से बंद
ये भी पढ़ें- Bihar: बाढ़ राहत सामग्री लेकर जा रहा सेना का हेलीकॉप्टर मुजफ्फरपुर में दुर्घटनाग्रस्त
कमेंट