Israel Bans Antonio Guterres: ईरान और इजरायल की जंग शुरू होने से पूरे मिडिल ईस्ट में तनाव का महाौल है. इस बीच इजरायल ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं और साथ-साथ उन पर बैन लगाने का फैसला किया है. यानी अब एंटोनियो गुटेरेस इजरालय नहीं जा पाएंगे. इजरायल के विदेश मंत्री कैट्ज ने कहा कि उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के इजरायल आने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
इजरायली विदेश मंत्री ने कहा कि हमने घोषणा कर दी है कि संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को इजरायल के भीतर एक अवांछित व्यक्ति के रुप में देखा जाएगा. जो देश किसी व्यक्ति अवांछित घोषित करता है उसे उस देश में कोई स्वागत या सम्मान नहीं मिलता. यानी अब एंटोनियो गुटेरेस को इजरायल में कोई स्वागत सम्मान नहीं मिलेगा.
इजरायली विदेश मंत्री कैट्ज ने कहा कि, ‘जो इजरायल पर ईरान के आपराधिक हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करने में असमर्थ है, वो इस लायक नहीं है कि हमारी धरती पर पैर रख सके. ये महासचिव इजरायल से नफरत करने वाला है. ये महासचिव आतंकवादियों, बलात्कारियों और हत्यारों को समर्थन प्रदान करता है. संयुक्त राष्ट्र के इतिहास पर एक दाग के रूप में गुटेरेस को याद किया जाएगा.’
ये भी पढ़ें:Bihar: बाढ़ राहत सामग्री लेकर जा रहा सेना का हेलीकॉप्टर मुजफ्फरपुर में दुर्घटनाग्रस्त
कमेंट