ईरान की ओर से इजरायल पर किए गए मिसाइल हमले के बाद पश्चिम एशिया या मिडिल ईस्ट एक बड़ी जंग की कगार पर खड़ा है. ईरानी मिसाइल हमलों के बाद अब इजरायल भी करारा जवाब देने की तैयारी में है. माना जा रहा है कि इजरायल ने ईरान के कुछ ठिकानों को चिन्हित भी कर लिया है.
ईरान के अराक, इफ्तहान, बशहर, फॉरदो, और नातंज में स्थित परमाणु ठिकानों यूरेनियम खदानों, सैन्य ठिकानों और रिसर्च रिएक्टर को इजरायल निशाना बना सकता है. इनके अलावा, इजरायल तेहरान में रिसर्च रिएक्टर और सघन-यज्द में यूरेनियम खदानों को भी टारगेट कर सकता है. उल्लेखनीय है कि ईरान ने इजरायल पर किए इस हमले के लिए हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल और बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया था.
इस हमले के लिए ईरान ने पहली बार फतह-2 मिसाइल का उपयोग किया था. फतह-2 मिसाइल की रेंज 1400 किलोमीटर है. इसकी रफ्तार की बात करें तो वो 18,500 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है. इजरायल का एयर डिफेंस सिस्टम कुछ मिसाइलों को नहीं रोक पाया. या वो मिसाइलें ऐसी जगह गिरी जहां कोई नुकासान नहीं पहुंचा. इनके अलावा ईरान की ओर से उपयोग की जाने वाली इमाद और गदर-2 मिसाइलों के सामने इजरायल का एयर डिफेंस सिस्टम मजबूत साबित हुआ.
इस हमले के बाद एक करोड़ लोग बम शेलटरों में जानें के लिए मजबूर हुए. हालांकि ज्यादातर ईरानी मिसाइलों को इजरायल ने इंटरसेफ्ट करके हवा में ही मार गिराया. लेकिन कुछ जमीन पर गिरी जिससे हेब्रोन में एक फिलिस्तीनी की मौत हो गई और दो इजरायली घायल हो गए.
ये भी पढ़ें:इजरायल ने UN चीफ एंटोनियो गुटेरेस पर लगा दिया बैन, बोला-‘वो संयुक्त राष्ट्र पर एक दाग…’
कमेंट