Israel-Lebanon Conflict Row: इजरायल और हिजबुल्लाह की लड़ाई में लेबनान में इजरायल के कमांडर समेत 15 फौजियों की मौत की खबर आ रही है. लेबनान में इजरायली सेना की टीम के कंमाडर की मौत हो गई. लेबनान में घुसी इजराइल सेना से की ओर से घोषित पहली युद्ध से जुड़ी मौत है. कंमाडर की मौत की जानकारी इजरायली मिलिट्री की ओर से दी गई. मृतक का नाम कैप्टन एतन इत्जाक ऑस्टर था. वो 22 साल का था और इगॉज यूनिट में तैनात था.
इस बीच, इजरायली सूत्रों ने ‘स्काई न्यूज अरेबिया’ को खबर दी है कि दक्षिणी लेबनान में हुई झड़पों के दौरान 14 इजरायल के सैनिकों की मौत हो गई है. इन सबके बीच इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने देश के न्यू ईयर के मौक पर बड़ा दावा किया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में उन्होंने कहा कि ये साल संपूर्ण विजय का विजय का होगा.
बता दें कि ईरान ने इजरायल पर जो अटैक किया उसकी अमेरिका ने कड़ी निंदा की है. साथ ही कहा कि ईरान की ओर से अब आगे इजरायल पर अटैक न हो. ईरान प्रॉक्सी आतंकी संगठनों को भी इजरायल पर अटैक करने से रोके. अमेरिका मध्य पूर्व में हितों और सैनिकों की सुरक्षा करने में जरा भी हिचकिचाहट नहीं दिखाएगा. अमेरिका इजरायल की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.
ये भी पढ़ें:इजरायल ने UN चीफ एंटोनियो गुटेरेस पर लगा दिया बैन, बोला-‘वो संयुक्त राष्ट्र पर एक दाग…’
कमेंट