The Delhi Files – The Bengal Chapter: फिल्म मेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री हमेशा अपनी फिल्मों के जरिए सुर्खियां बटोरने से लेकर हलचल मचाने तक के लिए जान जाते हैं. उनकी फिल्मों की कहानियां दर्शकों पर असर डालने से लेकर उनकी बोल्ड स्टोरी टेलिंग के अंदाज को भी सामने रखती हैं. ‘द ताशकंद फाइल्स’, ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द वैक्सीन वॉर’ जैसी सफल फिल्में बनाने के बाद, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म मेकर अपनी अगली फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ के साथ एक और दिलचस्प कहानी कहने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म ने अपने अनाउंसमेंट के बाद से ही खबरों में जगह बनाई हुई है. इसके अलावा, फिल्ममेकर ने इसे अनोखा बनाने के लिए अपनी टीम के साथ मिलकर एक लंबी और गहन रिसर्च की है. अग्निहोत्री ने इस फिल्म के लिए प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल के साथ फिर से हाथ मिलाया है, जिन्होंने द कश्मीर फाइल्स की मेकिंग में अहम भूमिका निभाई थी, इस फिल्म को काफी तारीफ मिली थी.
काफी उत्सुकता के बाद, फिल्म मेकर ने मच अवेटेड फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है, जो दो पार्ट्स में बनाई जाएगी. ऐसे में उन्होंने खुलासा किया है कि ‘द दिल्ली फाइल्स’ – ‘द बंगाल चैप्टर’ 15 अगस्त, 2025 को रिलीज होगी.
विवेक रंजन अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर ‘द दिल्ली फाइल्स’ – ‘द बंगाल चैप्टर’ का एक दिलचस्प पोस्टर शेयर करते हुए इसकी रिलीज की तारीख की घोषणा की है. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है, अपने कैलेंडर पर मार्क करें: 15 अगस्त, 2025. कई सालों के रिसर्च के बाद, ‘द दिल्ली फाइल्स’ की कहानी एक पार्ट के लिए बहुत शक्तिशाली है. हम आपके लिए ‘द बंगाल चैप्टर’ लाने के लिए उत्साहित हैं – दो पार्ट में से पहला, जो हमारे इतिहास के एक अहम चैप्टर से पर्दा उठाता है.
विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपनी फिल्म के लिए गहराई तक रिसर्च के लिए केरल से लेकर कोलकाता और दिल्ली तक यात्रा की और लोगों से मिलकर सारी जानकारी इकट्ठा की. विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपनी फिल्म के लिए इतनी मेहनत की है कि उन्होंने 100 से ज्यादा किताबें और 200 से ज्यादा लेख पढ़े, जो उनकी फिल्म की पटकथा को मजबूत बनाने में मदद करेंगे. इसके अलावा, उन्होंने और उनकी टीम ने 20 राज्यों में यात्रा की और 7000 से ज्यादा रिसर्च पेजेज और 1000 से ज्यादा आर्काइव आर्टिकल्स की स्टडी की है, जो उनकी फिल्म को और भी प्रभावी बनाने में मदद करेंगे. यह उनकी मेहनत और समर्पण को दर्शाता है कि वह अपने फिल्म को कितना महत्व देते हैं और कैसे वह अपने दर्शकों के लिए एक सच्ची और प्रभावी कहानी पेश करना चाहते हैं.
विवेक अग्निहोत्री द्वारा डायरेक्टेड और अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी द्वारा अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स के बैनर तले प्रोड्यूस की जाने वाली ‘द दिल्ली फाइल्स’ 15 अगस्त, 2025 को दुनिया भर में रिलीज की जाएगी.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट