Amethi Crime News: उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक स्कूल शिक्षक, उनकी पत्नी और उनके दो बच्चों की उनके घर पर कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने कहा कि गुरुवार को कुछ हथियारबंद लोगों ने शिक्षक के घर में घुसकर सभी सदस्यों पर गोलियां चला दीं और मौके से भाग गए. मरने वालों में पति सुनील कुमार पत्नी पूनम के अलावा चार साल की बेटी लाडो और दो साल की बेटी सृष्टि शामिल है. ये सब अहोरवा भवानी क्रॉसिंग के पास एक किराए के घर में रहते थे.
पुलिस ने बताया कि 18 अगस्त को पूनम ने चंदन वर्मा नामक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया था, जिसमें पूनम ने चंदन वर्मा उत्पीड़न, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था. एसपी अनूप सिंह के मुताबिक, पहले मामला एससी/एसटी एक्ट के तहत दर्ज कराया गया था. पुलिस उन लोगों की भी जांच कर रही है जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
वहीं इस मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया और अपने अधिकारियों को अपराध स्थल पर रहने के लिए कहा है. इस मामले पर सीएम योगी ने भी ट्विट किया है. उन्होंने कहा कि अमेठी जिले में आज हुई घटना अत्यंत निंदनीय एवं अक्षम्य है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं. दुख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है.
आज जनपद अमेठी में हुई घटना घोर निंदनीय और अक्षम्य है।
मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। दुःख की इस घड़ी में @UPGovt पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।
इस घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, उन पर कठोरतम कानूनी कार्रवाई होगी।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 3, 2024
सीएम योगी ने कहा कि दुख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. इस घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. उन पर कठोरतम कानूनी कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें:पीएम राष्ट्रीय कृषि विकास योजना को मंजूरी, रेलवे कर्मचारियों को बोनस, जानें-केंद्रीय कैबिनेट अन्य बड़े फैसले
कमेंट