Israel Strike Hits Beirut: हिज्बुल्लाह प्रमुख हसन नसरुल्लाह को मारने के बाद अब इजरायली सेना ने उसके संभावित उत्तराधिकारी हाशिम सफीद्दीन को निशाना को निशाना बनाया है. रॉयटर्स के सूत्रों के अनुसार, इजरायल ने गुरुवार आधी रात को बेरूत के दहिह उपनगर में तीव्र हवाई हमले किए. कहा जा रहा है कि उस समय हाशिम सफीद्दीन एक भूमिगत बंकर में हिज्बुल्लाह के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक कर रहा था.
हालांकि, इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) या लेबनान में हिजबुल्लाह की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. समाचार आउटलेट एक्सियोस ने लेबनानी मीडिया के हवाले से बताया कि ये इजरायली हमला नसरल्लाह की हत्या से कहीं बड़ा था. इस हमले हताहतों की संख्या अभी तक पता नहीं है. साल 2017 में संयुक्त राज्य अमेरिका ने द्वारा घोषित आतंकवादी हाशिम सफीद्दीन इस समय हिज्बुल्लाह के राजनीतिक मामलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.
वो समूह की जिहाद परिषद का सदस्य है, जो इसके सैन्य अभियानों का प्रबंधन करता है. नसरल्लाह के चचेरे भाई हाशिम सफीद्दीन को आमतौर पर हिज्बुल्लाह में ‘नंबर दो’ माना जाता था और उसके ईरानी शासन के साथ भी घनिष्ठ संबंध हैं. सरल्लाह ने हिज्बुल्लाह की परिषदों के भीतर विभिन्न प्रभावशाली पदों पर हाशिम सफीद्दीन को नियुक्त किया था. हाशिम खुद को पैगम्बर मोहम्मद का वंशज बताता है. लेकिन यूएस स्टेट डिपार्टमेंट ने 2017 में इसे आतंकवादी घोषित कर दिया था.
बता दें इजरायल ने गुरुवार को, बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में बड़े पैमाने पर हमला किया, जिसमें कई लोग मारे गए. इतना ही नहीं लेबनान की राजधानी में कई किलोमीटर दूर की इमारतें हिल गईं.
ये भी पढ़ें:अमेठी में सनसनीखेज घटना, बदमाशों ने घर में घुसकर शिक्षक उनकी पत्नी और बच्चों को मारी गोली
कमेंट