तिरूपति लड्डू विवाद पर गरमाई सियासत के बीच आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने नई मांग उठाई है. पवन कल्याण ने देश के सभी मंदिरों में प्रसाद की शुद्धता बनाने रखने के लिए सनातन धर्म सर्टिफिकेट सिस्टम अपनाने का प्रस्ताव रखा है.
पवन कल्याण ने ये मांग एक जनसभा के दौरान उठाई है. उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण ने कहा कि देश के सभी मंदिरों में दिए जाने वाले प्रसादों की शुद्धता को सुनिश्चित करने के लिए सनातन धर्म प्रमाणन प्रक्रिया को लागू करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा ये प्रमाणपत्र मंदिर की प्रथाओं की पवित्रता को बनाए रखेगा और धार्मिक परंपराओं की रक्षा करेगा. इसके लिए सरकार द्वारा फंड जारी करने का सुझाव भी पवन कल्याण ने दिया.
वहीं पवन कल्याण ने सनातन धर्म को बदनाम करने वाले संगठनों और लोगों का विरोध करना जरूरी बताया. बता दें कुछ दिन पहले ही उन्होंने राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर ‘सनातन धर्म रक्षण बोर्ड’ बनाने की मांग की थी.
क्या है मामला?
दरअसल, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने पिछलों दिनों के रिपोर्ट का हवाला देते हुए तिरूपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में इस्तेमाल होने वाले घी में पशुओं की चर्बी होने की बात कही थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि जगमोहन सरकार के दौरान मंदिर के प्रसाद में मिलावट कर धर्म भ्रष्ट करने का पाप किया गया. जिसके बाद से ही इसपर आंध्र से लेकर दिल्ली तक राजनीतिक गरमाई हुई है.
ये भी पढ़ें: इजरायली सेना ने हिज्बुल्लाह के नए चीफ सफीद्दीन का भी खात्मा! बड़े नेताओं की बैठक के दौरान किया हमला
कमेंट