मिर्जापुर: देर रात जीटी रोड पर कटका गांव के पास ट्रक की टक्कर से 10 लोगों की मौत हो गई. इस ट्रक ने समीपवर्ती भदोही जिले से बनारस जा रहे ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी. ट्रैक्टर में 13 लोग सवार थे. हादसे में ट्रैक्टर सवार 10 लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हैं. मिर्जापुर के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने हादसे की पुष्टि की है.
10 labourers killed in accident in UP's Mirzapur
Read @ANI Story | https://t.co/rCpON9wYdu#UttarPradesh #Mirzapur #Accident pic.twitter.com/zHTSJ7D1TR
— ANI Digital (@ani_digital) October 4, 2024
मीरजापुर के कछवा थाना क्षेत्र के कटका पड़ाव के पास वाराणसी-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर गुरुवार की देर रात एक बजे तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली के परखच्चे उड़ गए. मौके पर ही ट्रैक्टर में सवार 10 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, तीन को गंभीर हालत के चलते प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना को लेकर छानबीन कर दी है. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है.
PM मोदी ने हादसे पर जताया दुख
पीएम नरेंद्र मोदी ने मिर्जापुर में हुए हादसे पर दुख जताया है. पीएम में एक्स पर लिखा, ”उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में हुआ सड़क हादसा बेहद दर्दनाक है. इसमें जान गंवाने वाले लोगों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. भगवान उन्हें यह दर्द सहने की शक्ति दे. इसके साथ ही मैं कामना करता हूं” सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद करने में लगा हुआ है.”
PM Narendra Modi tweets, "The road accident in Mirzapur, Uttar Pradesh is extremely painful. My deepest condolences to the bereaved families of those who lost their lives in it. May God give them strength to bear this pain. Along with this, I wish for the speedy recovery of all… pic.twitter.com/B3Ua9632Ot
— ANI (@ANI) October 4, 2024
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के मीरजापुर में हुई सड़क दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.
The Prime Minister has announced an ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF for the next of kin of each deceased in the road accident in Mirzapur, UP. The injured would be given Rs. 50,000. https://t.co/scIUlNrwh1
— PMO India (@PMOIndia) October 4, 2024
मुख्यमंत्री योगी ने हादसे पर जताया दुख
इस घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. उन्होंने अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य कराते हुए घायलों का बेहतर उपचार कराने के निर्देश दिए हैं. वहीं मृतकों के परिजनों के प्रति उन्होंने गहरी संवेदना व्यक्त कराते हुए दुख जताया है. उन्होंने कहा कि इस दुख में सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है. उनकी हर संभव सहायता की जाएगी. अधिकारियों को इस पीड़ा की घड़ी में मृतकों के परिजनों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. वहीं मृतकों के परिजनों के 2 लाख रूपये और घायलों कोे 50 हजार की राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.
जनपद मीरजापुर में हुई हृदय विदारक घटना में मृतकों के परिजनों को ₹02-02 लाख और गंभीर रूप से घायलों को ₹50-50 हजार की सहायता राशि तत्काल प्रदान करने हेतु जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं।
मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।@UPGovt पीड़ित परिजनों की हर संभव सहायता करने… https://t.co/Puku9ctuCD
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 4, 2024
हादसे में इनकी गई जान
हादसे में भानू प्रताप (25) पुत्र हीरालाल निवासी रामसिंहपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी, विकास कुमार (20) पुत्र अखिलेश निवासी रामसिंहपुर मिर्जामुराद, अनिल कुमार (35) पुत्र हुबलाल निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद, सूरज कुमार (22) पुत्र हुबलाल निवासी बीरबलपुर, सनोहर (25) पुत्र नन्दू निवासी बीरबलपुर, राकेश कुमार (25) पुत्र कन्हैया लाल निवासी बीरबलपुर, प्रेम कुमार (40) पुत्र महंगी निवासी बीरबलपुर, राहुल कुमार उर्फ टिल्लू (26) पुत्र मुन्ना लाल निवासी मिर्जामुराद, नितिन कुमार (22) पुत्र दौलत राम निवासी बीरबलपुर, रोशन कुमार (17) पुत्र दीनानाथ निवासी बीरबलपुर की मौत हो गई। सभी वाराणसी के रहने वाले थे.
वहीं घायलों में वाराणसी के ही रहने वाले आकाश कुमार (18) पुत्र नन्दलाल निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद, जमुनी (26) पुत्र सहती निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद, अजय सरोज (50) पुत्र छब्बन निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद हादसे में घायल हो गए. इनका वाराणसी के ट्रामा सेंटर में इलाज जारी है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में खाई में गिरी बस, 9 की मौत, 50 घायल
कमेंट