तिरूपति लड्डू विवाद पर मचे घमासान के बीच अब सियासी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. सनातन के विरूद्ध बयान देने वाले तमिलनाडु के डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन पर अब आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने हमला बोला है. पवन कल्याण ने कहा अगर कोई सनातन धर्म को खत्म करने की बात करेगा. तो मैं आपको भगवान बालाजी के चरणों से बता दूं कि आप मिट जाओगे.
पवन कल्याण ने बिना नाम लिए उदयनिधि के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने दो टूक कहा, सनातन धर्म को आप वायरस नहीं कह सकते हैं और इसे नष्ट नहीं कर सकते हैं. जिसने भी ये बात कही है उन्हें ये बता दूं कि आप सनातन धर्म को मिटा नहीं सकते हैं. पवन कल्याण यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि मैंने अपने जीवन के साथ सनातन धर्म को बचाने की कमस खाई है. उन्होंने कहा, सनातन धर्म चलता था, चलता है और चलता रहेगा.
DMK ने बताया सियासी स्टंट
वहीं डिप्टी सीएम के इस बयान के बाद डीएमके नेता और प्रवक्ता सैयद हफीजुल्लाह ने पवन कल्याण के बयान को राजनीति से प्रेरित बताया है. उन्होंने कहा कि पवन कल्याण देवी-देवताओं का इस्तेमाल कर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रहे है.
उदयनिधि ने क्या कहा था?
बता दें पिछले साल सितंबर 2023 में तमिलनाडु में एक कार्यक्रम के दौरान उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया से करते हुए कहा था कि कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिन्हें रोका नहीं जा सकता. इन्हें केवल खत्म किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में माइन ब्लास्ट, दो जवान घायल
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड के सरकारी सिस्टम पर साइबर हमला, सीएम हेल्पलाइन समेत 186 वेबसाइट्स हैक
कमेंट