एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी के सेवानिवृत्त होने के बाद 30 सितंबर को अमर प्रीत सिंह नए वायुसेना प्रमुख बने. उन्होंने कमान संभालने के बाद आज इस बात जोर दिया कि हमारे पास जो हथियार हो वो मेक इन इंडिया हो. उन्होंने कहा कि भविष्य में हमारे समाने जो भी चुनौतियां आएंगी उनसे पार पाने के लिए ये महत्वपूर्ण है कि हमारे पास स्वदेश में बने हथियार हो.
नए वायुसेना प्रमुख अमर प्रीत सिंह ने एस-400 मिसाइल प्रणाली की बात की. ये प्रणाली भारत को रूस की ओर से दी गई है. वायुसेना प्रमुख अमर प्रीत सिंह ने कहा कि रूस हमें अब तक एस-400 मिसाइल प्रणाली की तीन युनिट दे चुका है. उन्होंने ये भी कहा कि अगले साल रूस की ओर से बाकी दो युनिट्स को देने का भी वादा किया गया है. सिंह ने कहा कि इंडियन एयर फोर्स के पास 2047 तक देश में बनी पूरी इन्वेंट्री होनी चाहिए.
मीडिया से बात करते हुए वायुसेना प्रमुख अमर प्रीत सिंह ने कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन की ओर से बहुत तेजी से बुनियादी ढांचे बनाए जा रहे हैं. खासकर चीन लद्दाख सेक्टर में बुनियादी ढांचे बना रहा है. उसके जवाब में भारत की ओर से भी सीमा पर अपने बुनियादी ढांचे को उन्नत किया जा रहा है. बता दें वायु सेना प्रमुख की कमान संभालने से पहले अमर प्रीत सिंह पहले वायुसेना के उप प्रमुख के पद पर थे. अमर प्रीत सिंह का जन्म 27 अक्टूबर 1964 को हुआ.
उन्होंने 1984 में इंडिन एयर फोर्स के फाइटर पायलट स्ट्रीम से अपनी सेवा की शुरुआत की. उनके पास पांच हजार घंटे से ज्यादा की फ्लाइंग का तजुर्बा है.
ये भी पढ़ें: ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई ने हिजबुल्लाह सरगना नसरल्लाह को किया याद, मुस्लिम एकता की कही बात
कमेंट