नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने ड्रग रैकेट पर कांग्रेस को घेरते हुए पार्टी को कोकीन का कारोबार करने वाले नेताओं की पार्टी करार दिया है. भाजपा ने 5,600 करोड़ रुपये की प्रतिबंधित दवाओं की जब्ती के मामले में तुषार गोयल की गिरफ्तारी को लेकर विपक्षी दल पर हमला तेज करते हुए शुक्रवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस अब ‘कोकीन’ में कारोबार करने वाले नेताओं की पार्टी बन गई है.
भाजपा मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि एक ओर जहां मोदी सरकार ‘नशामुक्त भारत’ के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है, वहीं उत्तर भारत से पकड़ी गई ड्रग्स की 5,600 करोड़ रुपये की खेप में कांग्रेस के एक प्रमुख व्यक्ति की संलिप्तता बेहद खतरनाक और शर्मनाक है.
उन्होंने कांग्रेस युवा विंग के इस दावे को भी खारिज कर दिया कि गोयल को 17 अक्टूबर, 2022 को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए निष्कासित कर दिया गया था. उन्होंने कहा, यह एक जालसाजी है, जिसके लिए कांग्रेस प्रसिद्ध है. जैसे ही वह मामले में आरोपित बने, संगठन से उनके निष्कासन का एक पत्र जारी किया गया. उन्होंने अपने दावे की सत्यता का ‘डिजिटल प्रमाण’ मांगा. साथ ही पूछा कि यह रिश्ता क्या कहलाता है.
भाटिया ने आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा जब्त मादक पदार्थ की बरामदगी से पता चलता है कि इसका एकमात्र उद्देश्य ‘हरियाणा और देश के युवाओं’ को नशे की लत में धकेलना था. उन्होंने कहा कि यह किस तरह की कांग्रेस है? कांग्रेस का पहला अक्षर सी भ्रम के लिए, सी भ्रष्टाचार के लिए और अब सी कोकीन के लिए है. कांग्रेस जो अब तक भ्रष्टाचार के लिए जानी जाती थी, अब कोकीन के लिए जानी जाती है. यह कोकीन कांग्रेस बन गई है.
हिंदुस्तान समाचार
ये भी पढ़ें: संजौली मस्जिद विवाद : सुनवाई कल, हिन्दू संगठन बोले- हक में फैसला नहीं हुआ तो करेंगे जेल भरो आंदोलन
कमेंट