हरियाणा में लोकतंत्र का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. बता दें राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है. इस बार कुल 1031 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. इनमें 464 निर्दलीय उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है. बता दें शाम 5 बजे तक 61 प्रतिशत तक मतदान हुआ.
#HaryanaAssemblyElection2024 | Haryana recorded 61.00 % voter turnout till 5 pm, as per the Election Commission of India. pic.twitter.com/nFtVXNp39a
— ANI (@ANI) October 5, 2024
आज जिन मुख्य उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बन्द हो गई. उनमें पूर्व मुख्यमंत्री नायब सैनी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, रेसलर विनेश फोगाट के अलावा भारत की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल मुख्य रूप से शामिल हैं. इस बार के चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस, जेजेपी, आईएनएलडी और बीएसपी के बीच मुकाबला है. वहीं इनेलो-बसपा का गठबंधन और जननायक जनता पार्टी (जजपा) का आजाद समाज पार्टी से गठबंधन है. वहीं आम आदमी पार्टी अकेले अपने दम पर चुनावी मैदान में है. मतगणना 8 अक्टूबर को होगी.
#WATCH गुरुग्राम, हरियाणा: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। वीडियो मतदान केन्द्र क्रमांक 77 से है।#HaryanaElelction pic.twitter.com/ivHsOuz6uZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2024
PM मोदी ने की वोटिंग की थी अपील
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा के मतदाताओं से विधानसभा चुनाव में मतदान का नया रिकार्ड बनाने की अपील की थी. प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे लोकतंत्र के इस पावन उत्सव का हिस्सा बनें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड कायम करें. इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं.
आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे लोकतंत्र के इस पावन उत्सव का हिस्सा बनें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड कायम करें। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 5, 2024
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- Muda Case: सीएम सिद्दरमैया की कम नहीं हो रही मुश्किलें, जल्द पूछताछ के लिए बुला सकती है ED
कमेंट